CUET 2022 Application @cuet.samarth.ac.in: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार CUET 2022 के लिए 06 मई, 2022 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले 02 अप्रैल से शुरू होनी थी मगर इसे आगे बढ़ा दिया गया. बुधवार 06 अप्रैल को आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया जिसके बाद से उम्मीदवार अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
NTA ने बुधवार देर रात CUET 2022 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की. इच्छुक उम्मीदवार CUET की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं और अपनी जरूरी जानकारियां दर्ज कर आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा भारत के 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. इसमें श्रीलंका, कतर, दोहा, इंडोनेशिया, नेपाल, मलेशिया, बहरीन, कुवैत, नाइजीरिया, ओमान, सऊदी अरब, शारजाह और सिंगापुर शामिल हैं.
CUET (UG) 2022 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें कि प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक बार अपना आवेदन जमा कर सकता है.
भारत के एग्जाम सेंटर्स में सामान्य कैटेगरी के छात्रों को सुबह और शाम के स्लॉट के लिए प्रत्येक को 650 रुपये का भुगतान करना होगा. सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को भारतीय केंद्रों में प्रत्येक स्लॉट के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों से प्रत्येक स्लॉट के लिए 550 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. भारत के बाहर के केंद्रों में छात्रों के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक स्लॉट के लिए सभी के लिए 3000 रुपये रहेगा.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें