CUET 2022 Application Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET 2022 के लिए आज, 25 मई से एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन करेगा. जिन उम्मीदवारों ने अपना CUET रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दिया है, मगर अपने आवेदन में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, वे 31 मई तक ऐसा कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर लॉग इन करना होगा और अपने फॉर्म में बदलाव करने होंगे.
CUET 2022: एप्लीकेशन करेक्शन का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब CUET UG 2022 एप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें करेक्शन कर सकेंगे.
स्टेप 5: सुधार करने के बाद फाइनल सब्मिट करना होगा.
बता दें कि CUET UG 2022 आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि रिकॉर्ड 11,51,319 उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और 9,13,540 ने CUET UG 2022 के लिए फीस का भुगतान किया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही CUET 2022 के एडमिट कार्ड जारी करेगी. एक बार जारी होने के बाद, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा परीक्षा हॉल टिकट UMANG और Digilocker ऐप्प पर भी उपलब्ध होंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें