scorecardresearch
 

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की डेट में बदलाव, जानें कैसे कर पाएंगे अप्लाई

CUET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही है. इससे पहले एनटीए ने आवेदन शुरू करने के लिए 2 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन किसी वजह से इसे बदल दिया गया है.

Advertisement
X
CUET 2022-23 Application
CUET 2022-23 Application
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 अप्रैल से शुरू होगी
  • एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय नहीं

CUET 2022 Registrationsनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही है. इससे पहले एनटीए ने आवेदन शुरू करने के लिए 2 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी लेकिन किसी वजह से इसे बदल दिया गया है. अभ्यर्थी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख में भी बदलाव हुआ है. अब अभ्यर्थी 6 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 6 अप्रैल 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई 2022
 एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय नहीं

अभी एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय नहीं की गई है. यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. 

CUET 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें.
  • अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
  • फोटो और साइन अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें. 

एनटीए पहली बार 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए एक आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि इन विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश अब पूरी तरह से CUET स्कोर के आधार पर होगा और कक्षा 12 बोर्ड के अंकों में कोई वेटेज नहीं होगा. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन अब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का कारक नहीं होगा.

Advertisement

यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें 

 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement