CUET 2022 Registration @cuet.samarth.ac: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. नए शेड्यूल के अनुसार, CUET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी (Common University Entrance Test) 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई तक ही थी.
25 मई से मिलेगी ये सुविधा
एनटीए (National Testing Agency) ने गुरुवार, 5 मई को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जरूरी जानकारी दी है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा, ''सार्वजनिक सूचना दिनांक 06 अप्रैल 2022 की निरंतरता में और उम्मीदवारों के अभ्यावेदन के अनुसार, CUET (UG) - 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है'. फॉर्म करेक्शन विंडो 25 मई से 31 मई 2022 तक खुली रहेगी.''
कब होगा सीयूईटी 2022 एग्जाम?
CUET परीक्षा का आयोजन देश के केंद्रीय संस्थानों में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित एंट्रेंस एग्जाम जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में होगा. हालांकि एग्जाम का डिटेल्ड शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए को cuet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या एनटीए को 011-4075 9000 या 011-6922 7700 पर कॉल कर सकते हैं.
CUET 2022 registration: जानें कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'CUET 2022 Registration link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 7: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8 आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
ऑनलाइन अप्लाई का डायरेक्ट लिंक-
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 650 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस या ओबीसीएनसीएल के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार या ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें