scorecardresearch
 

CUET Admit Card 2022: एग्जाम से तीन दिन पहले सीयूईटी एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम सि‍टी भी देखें

CUET Admit Card 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के एडमि‍ट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी हो रहे हैं. एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आज एडमिट कार्ड शाम 6 बजे डाउनलोड कर पाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे जारी होंगे एडमिट कार्ड
  • एग्जाम सिटी भी अभ्यर्थ‍ियों को अलॉट हो गए हैं, ऐसे देखें

CUET Admit Card 2022 Download 6 PM: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाख‍िले के लिए पहली बार हो रही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के  एडमि‍ट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी हो रहे हैं. एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आज एडमिट कार्ड शाम 6 बजे डाउनलोड कर पाएंगे. 

Advertisement

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड https://cuet.samarth.ac.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए सीयूईटी की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट से परीक्षार्थियों को यह पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस दिन और किस शहर में है. 

एग्जाम की तारीखें

15 जुलाई 2022
16 जुलाई 2022 
19 जुलाई 2022
20 जुलाई 2022
4 अगस्त 2022
5 अगस्त 2022
6 अगस्त 2022
7 अगस्त 2022
8 अगस्त 2022 
10 अगस्त 2022 

How to Download CUET UG Admit Card 2022: यहां देखें तरीका

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर,  'CUET Admit Card 2022 Download' लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सीयूईटी एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्‍टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें. 
स्टेप 6: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

Advertisement

इस टेस्ट के जरिए देश भर के 86 यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल पाएगा, जिनमें 43 सेंट्ल यूनिवर्सिटी, 13 राज्य यूनिवर्सिटी के अलावा 12 डीम्ड और 18 निजी यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. इसके लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या साढ़े नौ लाख से भी ज़्यादा है.

परीक्षाएं सभी सेंटर्स पर ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. कोई भी छात्र अधिकतम 9 विषयों के लिए टेस्ट दे पाएगा, जिसमें कम से कम एक और अधिकतम तीन लैंग्वेज यानि भाषा के विषय होंगे. लैंग्वेज के लिए दो भाग- IA और I-B बनाए गए हैं. पहला 13 भाषाओं का है जबकि दूसरा 20 भाषाओं का. 

लैंग्वेज विषयों के बाद दूसरे सेक्शन में डोमेन स्पेसिफिक 27 विषय हैं जिनमें से एक छात्र 6 विषयों तक की परीक्षा दे सकता है, लेकिन अगर किसी छात्र ने तीन लैंग्वेज चुनें हैं तो उन्हें सिर्फ 5 डोमेन स्पेसिफिक विषयों का ही ऑप्शन होगा. तीसरा सेक्शन जेनरल टेस्ट का होगा. पहले दो सेक्शन में हर विषय के 50-50 सवाल होंगे जिनमें 40 सवालों का जवाब देना होगा, जबकि तीसरे सेक्शन के 75 सवालों में 60 का जवाब देना होगा. 

पहले दो सेक्शन के सभी विषयों के लिए प्रति विषय 45 मिनट मिलेंगे जबकि तीसरे सेक्शन के लिए एक घंटे की परीक्षा होगी. हर सही जवाब के लिए 5 नंबर जबकि गलत जवाब पर एक नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी. सवाल छोड़ने पर शून्य अंक मिलेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement