CUET PG 2022 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी थी. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने भर्ती के लिए आवेदन किया है, उनके लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने का आज आखिरी मौका है. जो उम्मीदवार आज 11 जुलाई को फीस जमा करने से चूकेंगे, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.ac.in पर विजिट कर अपनी एप्लीकेशन फीस जमा कर दें.
उम्मीदवारों को रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही फीस का भुगतान कर दिया है, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फीस जमा नहीं की है, वे बगैर और किसी देरी के अपना आवेदन पूरा करें.
CUET PG 2022: ऐसे जमा करें फीस
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे CUET PG 2022 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फीस भुगतान पर क्लिक करें.
स्टेप 4: फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: शुल्क रसीद डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NDA ने रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने, आवेदन शुल्क के भुगतान और आवेदन पत्र में सुधार की तारीखें बढ़ा दी थीं. जिन उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटियां हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कल, 12 जुलाई से 14 जुलाई, 2022 तक रात 11.50 बजे तक करेक्शन विंडो खुलेगी. NTA ने अभी तक CUET PG 2022 एग्जाम डेट्स की घोषणा नहीं की है. आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.ac.in पर जल्द ही कोई नोटिस जारी किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें