CUET UG 2022 Mock Test: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2022 परीक्षा (CUET-UG 2022) के लिए प्रैक्टिस टेस्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स इन प्रैक्टिस टेस्ट की मदद से एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी पा सकते हैं. प्रैक्टिस टेस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को CUET या NTA की आधिकारिक वेबसाइट्स cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर विजिट करना होगा.
CUET UG 2022 Practice Paper: Download Here
छात्रों को इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराने के लिए NTA ने यह प्रैक्टिस पेपर्स जारी किए हैं. CUET परीक्षा पहली बाद पूरे भारत में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनिवार्य प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जा रही है. प्रैक्टिस पेपर्स डाउनलोड करने के लिए छात्रों को CUET की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा और 'पब्लिक नोटिस' टैब के तहत प्रैक्टिस पेपर के लिंक पर क्लिक करना होगा. प्रैक्टिस टेस्ट के लिए लिंक नोटिस में ही उपलब्ध होगा.
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा
CUET-UG 2022 परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 04 अगस्त, 05 अगस्त, 06 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त और 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जहां उम्मीदवार बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का जवाब देंगे.
पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए भी होगी परीक्षा
42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए CUET PG 2022 की समय सीमा 04 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दी गई है और उम्मीदवार CUET-PG के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 05 जुलाई है और उम्मीदवार अपने आवेदन में 06 जुलाई से 08 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं.