scorecardresearch
 

CUET PG 2024: जानें कब होगी परीक्षा और क्या होगी शिफ्ट टाइमिंग

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG 2024) की टाइमिंग का शेड्यूल जारी किया है. जिसके मुताबिक, इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X

CUET-PG 2024 Exam Dates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में सीबीटी मोड (computer-based testing) में 11 मार्च से 28 मार्च तक कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (CUET-PG) एग्जाम 2024 आयोजित करवाएगा. यह परीक्षा 4,62,589 रिजस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए 157 विषयों पर आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर चुनने का विकल्प दिया गया था. 

Advertisement

CUET-PG 2024 शिफ्ट टाइमिंग

एनटीए की तरफ से परीक्षा की टाइमिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक, इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक. वहीं, तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक तक आयोजित की जाएगी. प्रत्येक शिफ्ट 105 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में सीबीटी मोड (computer-based testing) में ली जाएगी. 

इस साल ज्यादा रजिस्ट्रेशन

पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा उम्मीदवारों ने सीयूईटी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछले साल संख्या 4.5 लाख थी जो कि अब 4.6 लाख हो गई है. पिछले साल की तरह इस साल भी पुपुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. इस बार कुल 462586 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में 247990 महिला उम्मीदवार और 214587 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि नौ ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन हैं.

Advertisement

स्टेट वाइन रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों देखें तो उत्तर प्रदेश कुल 99,717 पंजीकरणों के साथ सूची में सबसे आगे है, इसके बाद दिल्ली में 65,275 पंजीकरण, केरल में 30,462 पंजीकरण, बिहार में 28,181 पंजीकरण और ओडिशा में 20,873 पंजीकरण हुए हैं.

जो छात्र भारत में केंद्रीय, राज्य और अन्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (Post Graduate) में प्रवेश लेना चाहते हैं वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यह परीक्षा भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में सीबीटी मोड (computer-based testing) में ली जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement