CUET PG 2025 Admit Card: सीयूईटी पीजी 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कई चरणों में परीक्षा उचित समय पहले पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) का एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. जिन छात्रों ने इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे सीयईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए ने 16 मार्च को 21 मार्च से 25 मार्च 2025 तक होने वाली CUET PG परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. NTA ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया कि अन्य परीक्षा तारीखों के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "09 मार्च 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में. 21 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर होस्ट किए गए हैं. 25-03-2025 के बाद होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे." इससे पहले, एजेंसी ने 13 से 20 मार्च, 2025 तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. इसके अलावा, NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शहर की सूचना पर्ची भी जारी की है.
CUET PG 2025 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: CUET PG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे के उपयोग के लिए हॉल टिकट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
एनटीए ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या विवरण में विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को हेल्पलाइन नंबर दिया है. उम्मीदवार, एनटीए हेल्प डेस्क से 011- 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in के जरिए ईमेल भेजकर अपने परेशानी बता सकते हैं. NTA ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को पढ़ने और उनका पालन करने की सलाह दी है. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को CUET PG एडमिट कार्ड और अन्य निर्धारित दस्तावेजों की एक प्रिंटिड कॉपी लानी होगी.