CUET PG 2025 Subject Wise Date Sheet Out: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पोस्टग्रेजुएट) परीक्षाएं 13 मार्च 2025 से शुरू होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET PG 2025 की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वे अब एनटीए सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर एग्जाम डेट और शिफ्ट चेक कर सकते हैं.
कुल 157 विषयों के लिए 13 मार्च से शुरू होगी CUET PG परीक्षा
कुल 157 विषयों के लिए सीयूईटी पीजी की परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक 43 शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट 90 मिनट की होगी.
4 लाख से अधिक ने किया रजिस्ट्रेशन
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए CUET (PG) - 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 जनवरी से 8 फरवरी, 2025 तक खुली थी, इसके बाद 10 से 12 फरवरी, 2025 तक सुधार विंडो खुली थी, जिससे उम्मीदवार आवश्यक संशोधन कर सकते थे. कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. पिछले वर्षों की तरह, उम्मीदवारों को चार टेस्ट पेपर या विषय चुनने का ऑप्शन दिया गया था.
CUET PG Subject Wise Date sheet 2025 यहां देखें
CUET (PG) 2025 के लिए क्वेश्चन पेपर कुछ विषयों को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होंगे. 41 भाषाओं के पेपर अपने-अपने भाषा प्रारूपों का पालन करेंगे, जबकि एम.टेक. और उच्च विज्ञान के पेपर केवल अंग्रेजी में आयोजित किए जाएंगे. आचार्य पेपर संस्कृत में उपलब्ध होंगे, इंडियन नॉलेज सिस्टम और बौद्ध दर्शन को छोड़कर, जो हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में पेश किए जाएंगे. इसके अलावा, हिंदू अध्ययन हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक एनटीए वेबसाइट्स पर अपने एग्जाम सिटी की स्लिप प्राप्त कर सकेंगे.