CUET PG 2025 Application Form: पोस्टग्रेजुएशन कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीयूईटी पीजी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है और एग्जाम मार्च 2025 में आयोजित किए जाएंगे. CUET (PG) 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा.
जो उम्मीदवार पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर 2 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी कॉन्टेक्ट डिटेल्स सही होनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां इन्हीं माध्यमों से शेयर की जाएंगी. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है.
CUET PG 2025 Exam Date: मार्च में होंगे सीयूईटी पीजी एग्जाम
CUET PG परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा. इसके बाद, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक मिलेगा. परीक्षा केंद्रों की घोषणा मार्च 2025 के पहले सप्ताह में की जाएगी, और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की शुरुआत: 2 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 2 फरवरी 2025
फॉर्म करेक्शन का समय: 3-5 फरवरी 2025
परीक्षा की तारीख: 13-31 मार्च 2025
परीक्षा की खास बातें
परीक्षा 157 विषयों में आयोजित की जाएगी. यह 312 शहरों में होगी, जिसमें 27 अंतरराष्ट्रीय स्थान भी शामिल हैं. प्रश्न पत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगा, सिवाय भाषा विशेष के पेपरों के. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित कार्यक्रमों की पात्रता शर्तों को संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों की वेबसाइटों के साथ-साथ NTA की वेबसाइट पर भी चेक कर लें.
हेल्पलाइन नंबर
अगर आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उम्मीदवार NTA की हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000 / 011 - 69227700 या ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in से संपर्क कर सकते हैं. NTA की आधिकारिक वेबसाइटों पर नियमित अपडेट जारी किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है. क्योंकि, CUET (PG) 2025 छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो देश और विदेश में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं.