CUET Preparation Tips In Hindi by Topper: अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी हैं. बोर्ड एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी की परीक्षा देंगे. इस बीच स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि बोर्ड एग्जाम के बाद खुद को सीयूईटी के लिए कैसे तैयार करें? इस सवाल का जवाब आप CUET Topper से जान सकते हैं, जिससे आपको अपनी तैयारी करने में काफी मदद मिल सकती है.
चार विषयों में 100%, मैथ्स में मिले थे 150 अंक
दिल्ली की वाणी गुप्ता ने सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा में चार विषयों में 800 में से 800 मार्क्स लाकर टॉप किया था. पहले संस्करण की ही परीक्षा में वाणी ने इंग्लिश, अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडी में 100 प्रतिशत स्कोर किया था, जबकि मैथ्स में 200 में से 150 अंक हासिल किए थे.
कितना कठिन था सीयूईटी का पेपर? टॉपर वाणी ने बताया
वाणी ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और बिजनेस स्टडीज के पेपर आसान थे, अकाउंट्स का पेपर मीडियम था, जबकि गणित का पेपर बाकी चारों की तुलना में कठिन था। गणित में समय कम होने के कारण उसे कम अंक मिले. कुल मिलाकर, पेपर बिल्कुल भी कठिन नहीं था क्योंकि जिन्होंने पूरी तरह से तैयारी की है उन्हें इसमें कोई कठिनाई नहीं हुई"
बोर्ड एग्जाम के दौरान सीयूईटी की तैयारी कैसे करें?
लाखों स्टूडेंट्स कॉलेज एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी एग्जाम देते हैं. 2022 में भी करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी. बोर्ड परीक्षा के बीच सीयूईटी की तैयारी को लेकर स्टूडेंट्स थोड़ा परेशान और नर्वस होते ही हैं. इसलिए बोर्ड परीक्षा के दौरान एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए? यह जानना बहुत जरूरी होता है. इस पर टॉपर वाणी गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा. 'सच कहूं तो, CUET की तैयारी मेरे लिए बिल्कुल भी कठिन नहीं थी, क्योंकि मैंने अपनी बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद CUET 2022 की तैयारी शुरू कर दी थी, मैंने दिन के 8-10 घंटे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की.
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यह भी एहसास हुआ कि CUET UG सिलेबस पूरी तरह से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के समान है. इसलिए भी एग्जाम की तैयारी करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.'
एग्जाम स्ट्रैस को कैसे दूर करें?
जब वाणी से एग्जाम स्ट्रैस को दूर करने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, 'हर बार लंबे समय तक लगातार पढ़ाई करना जरूरी नहीं है, छोटे-छोटे ब्रेक लेने से आपका दिमाग तरोताजा रहेगा और आप कॉन्फिडेंट रहेंगे. मैंने इससे उबरने के लिए खाने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लेकर पढ़ाई की, मुझे गिटार बजाना पसंद है इससे मेरी घबराहट और निराशा दूर हो गई. आप भी बीच-बीच में अपनी मनपसंद चीज में दिमाग लगाकर स्ट्रैस दूर सकते हैं.'
CUET Preparation के लिए कोचिंग लेनी चाहिए या नहीं?
वाणी का मानना है कि 'ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर ही ध्यान देना चाहिए, कोचिंग न लें, यह समय और धन की बर्बादी है. एनसीईआरटी की किताबें, सेंपल पेपर्स और आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध स्टडी मैटेरियल से भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं.'
CUET UG Exam Date: 15 मई से शुरू होंगे एग्जाम
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, CUET (UG) 2024 एग्जाम 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा. आवेदकों को मार्च के आखिरी सप्ताह में अपने एप्लीकेशन फॉर्म एडिट और करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card 2024) 30 अप्रैल 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दिए जाएंगे. एंट्रेंस एग्जाम 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट (CUET UG Result) 30 जून 2024 तक जारी किया जा सकता है.
26 मार्च तक करें आवेदन
12वीं क्लास के बाद कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं तो स्टूडेंट्स 26 मार्च 2024 तक सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा. उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.