scorecardresearch
 

CUET UG 2022 Date Revised: सीयूईटी यूजी परीक्षा के शेड्यूल में हुआ बदलाव, देखें नई एग्‍जाम डेट्स

CUET UG 2022 Date: परीक्षा की शुरुआत तय शेड्यूल के अनुसार 15 जुलाई को ही होगी. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड आज 12 जुलाई को ही cuet.samarth.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
CUET UG 2022 Notice:
CUET UG 2022 Notice:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज शाम जारी होंगे एडमिट कार्ड
  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर से करें डाउनलोड

CUET UG 2022 Date Revised: ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली बार आयोजित हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET UG 2022) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. परीक्षा अब 10 अगस्त के बजाय 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी विस्‍तृत जानकारी जारी की है. नये शेड्यूल के अनुसार, अब प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आयोजित होगी.

Advertisement

इससे पहले, CUET-UG को 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच 10 दिनों की अवधि में आयोजित किया जाना था. NTA के अधिकारियों ने कहा, "बड़ी संख्या में आवेदन और विषयों के संयोजन के कारण परीक्षा की अवधि 10 दिनों तक बढ़ा दी गई है." CUET-UG में 14,90,000 उम्मीदवार शामिल होंगे. इन उम्मीदवारों ने लगभग 90 विश्वविद्यालयों के लिए 54,555 सब्‍जेक्‍ट कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है. इसे देखते हुए, परीक्षा की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.

NTA ने परीक्षा का सब्‍जेक्‍ट वाइस शेड्यूल भी जारी किया है. बड़ी संख्या में विषयों को देखते हुए, प्रत्येक व्यक्तिगत उम्मीदवार की यूनीक डेट शीट बनाई गई है. सभी उम्मीदवारों की परीक्षा की तारीख और परीक्षा के शहर के साथ परीक्षा केंद्रों की अग्रिम सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है.

Advertisement

बता दें कि परीक्षा की शुरुआत तय शेड्यूल के अनुसार 15 जुलाई को ही होगी. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड आज 12 जुलाई को ही जारी किए जाएंगे. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिवाइज्‍ड शेड्यूल का आधिकारिक नोटिस नीचे मौजूद है.

CUET UG Admit Card 2022 LIVE Updates: Check Here

 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement