scorecardresearch
 

CUET UG New Exam Dates: अब इन तारीखों पर होगा सीयूईटी एग्जाम, जारी होगा नया एडमिट कार्ड या नहीं?

CUET UG 2022 New Exam Dates Out at nta.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के शहरों में कुछ एग्जाम सेंटर्स का CUET UG 2022 एग्जाम स्थगित कर दिया था. एनटीए ने अब इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है.

Advertisement
X
CUET UG 2022 New Exam Dates
CUET UG 2022 New Exam Dates

CUET UG 2022 New Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार, 04 अगस्त 2022 को अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये नई तारीखें केवल उन एग्जाम सेंटर्स के लिए हैं जहां, 04, 05 और 06 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस जारी कर नई एग्जाम डेट्स (CUET UG 2022 New Exam Dates) का ऐलान किया है.

Advertisement

दरअसल, एनटीए ने एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल गड़बड़ी के चलते 04 अगस्त पहली शिफ्ट से 6 अगस्त तक आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. ये परीक्षा कई राज्य के कुछ एग्जाम सेंट्रस के लिए स्थगित की गई थीं जिनमें अरुणाचल प्रदेश का नामसाई और पासिघाट, असम का नालबारी, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, दिल्ली में नई दिल्ली, हरियाणा में अंबाला आदि शामिल हैं. राज्यों और शहरों की पूरी लिस्ट नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

CUET UG 2022: अब इन तारीखों पर होगा एंट्रेंस एग्जाम

एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन राज्य या शहरों में स्थगित हुई परीक्षाएं अपने पहले समय पर ही 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. 04 अगस्त की परीक्षा 12 अगस्त को, 05 अगस्त की परीक्षा 13 अगस्त को और 06 अगस्त की परीक्षा 13 अगस्त 2022 को पहले जारी टाइमटेबल पर आयोजित की जाएगी. 04 अगस्त को सेकेंड शिफ्ट का पेपर दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

क्या नया एडमिट कार्ड जारी होगा?
सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा स्थगित होने के बाद कई छात्रों के मन में यह सवाल होगा कि क्या नई परीक्षा तारीखों के लिए नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा? इसपर एनटीएन ने अपने नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि जो एडमिट कार्ड पहले जारी हो चुके हैं, छात्रों वही लेकर अपने एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

CUET UG 2022 New Exam Dates Notification

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement