scorecardresearch
 

CUET UG 2024 रिजल्ट में देरी से बिगड़ा 260+ विश्वविद्यालयों का शेड्यूल! जानें DU एडमिशन का अपडेट

CUET UG 2024 result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने का कहना है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, जो CUET-UG के माध्यम से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के पहले सेमेस्टर के एकेडमिक कैलेंडर को प्रभावित करेगा.

Advertisement
X
CUET UG रिजल्ट में देरी से 2024 का एडमिशन शेड्यूल प्रभावित
CUET UG रिजल्ट में देरी से 2024 का एडमिशन शेड्यूल प्रभावित

CUET UG Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) रिजल्ट में देरी के चलते फर्स्ट ईयर सेमेस्टर की शुरुआत 16 अगस्त तक स्थगित होने की संभावना है. पहले 1 अगस्त को शुरू होने वाला था, लेकिन रिजल्ट जारी होने में देरी ने शैक्षणिक कैलेंडर को डिस्टर्ब कर दिया है. डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि अन्य सेमेस्टर की कक्षाएं 1 अगस्त को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होंगी.

Advertisement

डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया, "परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जो CUET-UG के माध्यम से एडमिशन लेने वाले पहले स्टूडेंट्स के पहले सेमेस्टर के एकेडमिक कैलेंडर को प्रभावित करेगा. सेमेस्टर संभवतः 16 अगस्त को शुरू होगा. अन्य सेमेस्टर के लिए, हम 1 अगस्त को सेमेस्टर शुरू करेंगे."

सीयूईटी रिजल्ट में देरी से एडमिशन शेड्यूल प्राभिवत
CUET-UG के नतीजे राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) जैसे 46 प्रमुख विश्वविद्यालयों और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन पाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. CUET-UG के नतीजों की घोषणा में देरी से सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के एडमिशन शेड्यूल प्रभावित होंगे. उदाहरण के लिए, DU ने CUET-UG स्कोर के आधार पर 71,000 सीटें भरने के लिए 2 जुलाई तक अपने दूसरे चरण के एडमिशन पोर्टल को खोलने की योजना बनाई थी.

Advertisement

डीयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित लाखों छात्र और 261 विश्वविद्यालय अंडग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस शुरू करने के लिए सीयूईटी-यूजी 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस साल सीयूईटी यूजी एग्जाम 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन और पेन-एंड-पेपर दोनों मोड में आयोजित किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई थी.

CUET UG Result 2024 Date: 30 जून को जारी होना था रिजल्ट
एनटीए के सूचना बुलेटिन के अनुसार, CUET-UG के नतीजे शुरू में 30 जून को जारी होने वाले थे. उम्मीद यह भी की जा रही थी कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है, लेकिन प्रोविजनल आंसर-की में गड़बड़ियों को लेकर उठे विवाद के बाद रिजल्ट जारी होने में देरी की संभावना है. डीयू वीसी से जब सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमें परिणाम के बारे में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से कोई सूचना नहीं मिली है." एनटीए वर्तमान में NEET-UG और UGC-NET से जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझ रहा है, शायद इस कारण भी CUET-UG के नतीजों में देरी हो रही है.

UGC अध्यक्ष ने कहा- सीयूईटी यूजी रिजल्ट पर काम कर रहा है NTA 
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि एनटीए जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रहा है. यूजीसी अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी को बताया, "ड्राफ्ट आंसर-की चैलेंज की आखिरी तारीख के बाद, एक्सपर्ट्स चुनौतियों की समीक्षा करते हैं और फाइनल आंसर-की तैयार करते हैं. एनटीए को यह सब करने और परिणाम घोषित करने में आमतौर पर एक या दो सप्ताह का समय लगता है. हालांकि, एनटीए जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रहा है."

Live TV

Advertisement
Advertisement