scorecardresearch
 

Delhi EWS Admission 2025: शिक्षा मंत्री ने किया सावधान, कहा- दाखिले के लिए कोई पैसे मांगे तो हमें बताएं!

Delhi EWS Admission 2025: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, "अगर वेरिफिकेशन के दौरान अभिभावकों को किसी भी तरह की अनियमितता या ट्रांसपेरेंसी की कमी दिखे तो वे सीधे मुझसे संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मेरे ऑफिस आ सकते हैं."

Advertisement
X
दिल्ली EWS स्कूल एडमिशन 15 मार्च तक चलेंगे.
दिल्ली EWS स्कूल एडमिशन 15 मार्च तक चलेंगे.

Delhi EWS Schools Admission 2025: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), वंचित समूहों और दिव्यांगजन वर्ग के बच्चों के एडमिशन चल रहे हैं.  दिल्ली के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में EWS कोटा के तहत नर्सरी, LKG, UKG और क्लास-1 एडमिशन 2025-26 की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हुई थी, जो 15 मार्च 2025 तक चलेगी. इस बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पेरेंट्स को कहा है कि अगर एडमिशन को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी मिले या कोई पैसे मांगे तो सीधे हमसे मिलकर शिकायत दें.

Advertisement

आधिकारिक बयान के अनुसार, ईडब्ल्यूएस दाखिले के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया अभी चल रही है. अब तक, 5 मार्च को आयोजित लॉटरी के माध्यम से चुने गए छात्रों के लिए 6,192 दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है. यह प्रक्रिया निर्धारित वेरिफिकेशन सेंटर्स पर की जा रही है.

एडमिशन प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी की कमी दिखे तो हमें बताएं: शिक्षा मंत्री

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, "अगर वेरिफिकेशन के दौरान अभिभावकों को किसी भी तरह की अनियमितता या ट्रांसपेरेंसी की कमी दिखे तो वे सीधे मुझसे संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मेरे ऑफिस आ सकते हैं." उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षा विभाग दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर मिशन के तहत काम कर रहा है. 

Advertisement

2 लाख से अधिक आवेदन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2 लाख से अधिक आवेदनों में से ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए कुल 44,045 बच्चों के नाम कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से निकाले गए. इन छात्रों के लिए 6 मार्च से शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत 29 क्षेत्रों में दस्तावेज़ सत्यापन चल रहा है. 6 से 10 मार्च तक 7,042 बच्चों के माता-पिता बताए गए वेरिफिकेशन सेंटर्स पर पहुंचे हैं. 

4,878 बच्चों को दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए टोकन जारी किए गए हैं और 1,291 अभिभावकों को अधूरे दस्तावेजों के कारण नोटिस मिले हैं. बयान में बताया गया है कि लॉटरी में नाम चुने जाने के बावजूद पिछले चार दिनों में चार बच्चों के आवेदन उनके आवश्यक दस्तावेज़ों में विसंगतियों के कारण खारिज कर दिए गए.

शिक्षा मंत्री ने एडमिशन के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान किया
उन्होंने अभिभावकों से सतर्क रहने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि अगर कोई ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन दिलाने के बदले पैसे मांगता है, तो अभिभावकों को तुरंत उनके कार्यालय में मामले की सूचना देनी चाहिए. 

7, 8 और 10 मार्च को पांच हजार से ज्यादा बच्चों का वेरिफिकेशन पूरा
बयान में आगे की जानकारी देते हुए कहा गया है कि 7 मार्च को कुल 2,431 अभिभावकों ने निर्दिष्ट केंद्रों का दौरा किया, जिसमें 2,108 बच्चों के दस्तावेज़ों का सफलतापूर्वक सत्यापन किया गया. इसके बाद 1,698 बच्चों को प्रवेश टोकन जारी किए गए, जबकि 410 अभिभावकों को अपने दस्तावेज पूरे करने के लिए कहा गया.

Advertisement

8 मार्च को, तीन क्षेत्रों- 7, 14 और 22 में दस्तावेज सत्यापन हुआ, जहां 64 छात्रों ने सत्यापन कराया. सभी 64 छात्रों के दस्तावेजों का सफलतापूर्वक सत्यापन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 43 प्रवेश टोकन जारी किए गए, जबकि 21 छात्रों को अपने कागजी काम पूरे करने के लिए कहा गया है.

इसी तरह, 10 मार्च को, 29 क्षेत्रों में 3,354 अभिभावकों ने सत्यापन केंद्रों का दौरा किया. इनमें से 2,924 बच्चों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया और 2,303 बच्चों को प्रवेश टोकन जारी किए गए. अधूरे दस्तावेजों के कारण 600 अभिभावकों को नोटिस दिए गए, जबकि विसंगतियों के कारण दो आवेदन खारिज कर दिए गए. सूद ने फिर से पुष्टि की कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी वंचित या योग्य बच्चा शिक्षा के अपने अधिकार से वंचित न रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement