scorecardresearch
 

DU Admission, CUCET 2022: जानें दिल्‍ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्‍जाम का पैटर्न और एलिजिबिलिटी

Delhi University Admission, CUCET 2022: एंट्रेंस एग्‍जाम में उम्‍मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्‍ट और सब्‍जेक्‍ट बेस्‍ड टेस्‍ट दोनों देने होंगे. एंट्रेस एग्‍जाम का आयोजन एकेडमिक ईयर 2022-23 में एडमिशन के लिए किया जाएगा. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी साल में दो बार एंट्रेंस एग्‍जाम आयोजित करने का प्रयास करेगी.

Advertisement
X
DU Admission CUCET 2022:
DU Admission CUCET 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल में 2 बार हो सकता है एग्‍जाम
  • सभी बोर्ड के स्‍टूडेंट्स लेंगे हिस्‍सा

Delhi University Admission, CUCET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी वर्ष 2022 से उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के संबंध में अनुमोदन 17 दिसंबर, 2021 को डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा दिया गया था. इस प्रकार, केंद्रीय विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट या CUCET के माध्‍यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों का एडमिशन लिया जाएगा. 

Advertisement

एंट्रेंस एग्‍जाम में उम्‍मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्‍ट और सब्‍जेक्‍ट बेस्‍ड टेस्‍ट दोनों देने होंगे. एंट्रेस एग्‍जाम का आयोजन एकेडमिक ईयर 2022-23 में एडमिशन के लिए किया जाएगा. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी साल में दो बार एंट्रेंस एग्‍जाम आयोजित करने का प्रयास करेगी. एग्जाम देने के लिए सभी बोर्ड के स्‍टूडेंट्स को एक समान मौका दिया जाएगा. 12वीं पास कैंडिडेट्स इस एग्‍जाम में शामिल हो सकते हैं.

कैंडिडेट को 50 प्रतिशत नंबरों के साथ इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. जिस सब्‍जेक्‍ट में एडमिशन के लिए एग्‍जाम दे रहे हैं उस सब्‍जेक्‍ट का पेपर देना होगा और एप्टीट्यूड टेस्‍ट सभी के लिए कॉमन होगा. इससे पहले तक यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता था. इस साल, 10 से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ 100% थी. DU की हाई कट-ऑफ को देखने हुए 9 सदस्यीय पैनल ने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सिफारिश की थी. पैनल की अध्यक्षता डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने की.

Advertisement
Advertisement