DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. जो स्टूडेंट्स डीयू में एडमिशन (DU Admission) लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. स्टूडेंट्स की सुविधा के मकसद से कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसके रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर तक चलेंगे. यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे घोषित हो चुके हैं और सीयूईटी पीजी रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है. इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला कराने के नाम पर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से ठगी करने वाला गैंग भी एक्टिव हो गया है!
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शनिवार, 24 सितंबर 2022 को एडमिशन के नाम पर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को फर्जी मैसेज करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है. डीयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'एडमिशन के संबंध में फेक ईमेल और सूचनाओं से सावधान रहें.'
BEWARE OF FAKE EMAILS AND NOTIFICATIONS WITH RESPECT TO ADMISSIONS
For authentic information, visit DU Admission website - https://t.co/VdxzWglc75— University of Delhi (@UnivofDelhi) September 24, 2022
विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है कि डीयू में दाखिला पाने का इंतजार कर रहे छात्रों और उनके माता-पिता को कुछ फर्जी/भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं. सभी को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे लोगों से सतर्क रहें और केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जारी होने वाली सूचनाओं पर ही भरोसा करें. सभी प्रामाणिक सूचनाओं, घोषणाओं और कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए.
बता दें कि इस साल से डीयू एडमिशन प्रोसेस में बदलाव किया गया है. कैंडिडेट्स अपने CUET नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर अपने पसंद के कॉलेज और कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 सितंबर की सुबह सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी किए थे. अब उम्मीदवार अपने सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय ही कॉलेज/यूनिवर्सिटी की च्वॉइस दर्ज करनी होगी.
कब जारी होगाी कट-ऑफ? (DU Cut Off 2022)
डीयू ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तक कर दी है. रजिस्ट्रेशन के बाद डीयू कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. यूनिवर्सिटी इस साल अपने 67 संबद्ध कॉलेजों के माध्यम से 79 UG कोर्सेज में 70,000 से अधिक सीटों पर दाखिला दे रहा है. छात्र सभी जरूरी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.