scorecardresearch
 

DU PG Admissions 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन का एक और मौका, खाली सीटों की लिस्ट जारी

DU PG Admissions 2023: डीयू ने पीजी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वो नियमित तौर पर विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट-admission.uod.ac.in चेक करते रहें. अभी विश्वविद्यालय और भी स्पॉट राउंड की घोषणा करेगा. 

Advertisement
X
DU PG Admissions 2023
DU PG Admissions 2023

DU PG Admissions 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आज स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा की है. विश्वविद्यालय ने पीजी स्पॉट एडमिशन के जरिये खाली सीटें भी जारी की हैं. जिन अभ्यर्थियों ने CSAS PG 2023 के लिए आवेदन किया था और नियत तारीख और समय पर किसी भी डीयू पीजी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं लिया है, वो स्पॉट एडमिशन के जर‍िये खाली सीटों पर दाख‍िला ले सकेंगे. 

Advertisement

डीयू पीजी एडमिशन स्पॉट राउंड से प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से 'स्पॉट राउंड' का विकल्प चुनना होगा. एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को अगले कार्यक्रम में डीयू पीजी स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान अपग्रेड का विकल्प चुनने की भी अनुमति दी जाएगी. जो लोग पहले से दाख‍िला ले चुके हैं, वो भी इस राउंड में सीट अपग्रेड करा सकेंगे. 

इस राउंड के बाद विश्वविद्यालय आगे भी स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा कर सकता है. इसलिए डीयू ने पीजी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे नियमित आधार पर विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट-admission.uod.ac.in देखते रहें.  

स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए करें आवेदन
उम्मीदवार 19 सितंबर से 21 सितंबर (शाम 4:59 बजे) के बीच अपनी प्राथमिकताएं अपग्रेड कर सकते हैं, जबकि विश्वविद्यालय 23 सितंबर को स्पॉट एडमिशन राउंड में सीट अलॉटमेंट की घोषणा करेगा और 23 सितंबर (सुबह 11 बजे) से 24 सितंबर (शाम 4:59 बजे तक) उम्मीदवारों को सीटें स्वीकार करने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद  विभाग और कॉलेज 23 सितंबर से 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे.  डीयू स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement