scorecardresearch
 

CUET 2022: सीयूईटी आवेदन में आ रही दिक्‍कतें? दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ऐसे करेगी छात्रों की मदद

CUET 2022 Application: यूनिवर्सिटी ने कहा कि CUET के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक वेबसाइट पहले से ही लाइव है और इसमें व्यापक और विस्तृत तरीके से एडमिशन से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी है. छात्रों के सवालों के त्वरित समाधान के लिए यूनिवर्सिटी ने चैटबॉट सेवा भी शुरू की है.

Advertisement
X
CUET 2022 Application:
CUET 2022 Application:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CUET आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है
  • 22 अप्रैल को आयोजित होगा वेबिनार

CUET 2022 Application: सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET) के लिए आवेदन कर रहे छात्रों की दिक्‍कतें दूर करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कई इनीशिएटिव शुरू करने का फैसला लिया है. एजेंसी के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि CUET के बारे में छात्रों की मदद करने के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट और अन्‍य गतिविधियां शुरू की गई हैं. छात्रों को एडमिशन से जुड़ी जानकारियां देने और CUET-2022 से अवगत कराने के लिए यूनिवर्सिटी शुक्रवार 22 अप्रैल को एक वेबिनार की सीरीज़ का भी आयोजन कर रही है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने कहा कि CUET के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक वेबसाइट पहले से ही लाइव है और इसमें व्यापक और विस्तृत तरीके से एडमिशन से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी है. यूनिवर्सिटी ने कहा, "नोटिस में सभी कॉलेजों की संभावित सीट मैट्रिक्स के साथ सभी जरूरी डिटेल्‍स दी गई हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए यह वेबसाइट एक वन-स्‍टॉप सॉल्‍यूशन है."

छात्रों के सवालों के त्वरित समाधान के लिए यूनिवर्सिटी ने चैटबॉट सेवा भी शुरू की है. जारी नोटिस में कहा गया. "उम्मीदवार सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर सभी वर्किंग डे में सुबह 9.30 से शाम 5.30 के बीच इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं. उम्मीदवार विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट प्रवेश से संबंधित किसी भी सहायता या प्रश्नों के लिए ug@admission.du.ac.in पर भी लिख सकते हैं."

Advertisement

इसके अलावा, CUET 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया को समझाने के लिए वीडियो ट्यूटोरियल भी बनाए गए हैं. ये स्‍टेप बाई स्‍टेप वीडियो उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन आईडी बनाने, विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज़ का चयन करने, सीयूईटी 2022 की स्‍ट्रीम I, II और III से विषयों को चुनने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और फीस भुगतान करने के की पूरी जानकारी देंगे.

 

Advertisement
Advertisement