scorecardresearch
 

DU Admission 2024: CSAS पोर्टल पर प्रेफरेंस भरने की लास्ट डेट आज, जानें कैसे करें आवेदन

DU UG Admission 2024: डीयू यूजी 2024 एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. आवेदकों के पास अपनी सीटें एक्सेप्ट करने के लिए 16 से 18 अगस्त तक का समय होगा, जिसके बाद उनके ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और संबंधित कॉलेजों द्वारा उन्हें मंजूरी दी जाएगी.

Advertisement
X
DU UG Admission 2024
DU UG Admission 2024

DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से चरण-2 यानी कॉलेज और कोर्स प्रेफरेंस भरने की आज आखिरी तारीख है. जिन स्टूडेंट्स ने पहले चरण के दौरान आवेदन किया था, वे आज रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर प्रेफरेंस भर सकते हैं. समय सीमा के बाद, छात्र की चॉइस अपने आप लॉक हो जाएगी.

Advertisement

16 अगस्त को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
डीयू यूजी 2024 एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. आवेदकों के पास अपनी सीटें एक्सेप्ट करने के लिए 16 से 18 अगस्त तक का समय होगा, जिसके बाद उनके ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और संबंधित कॉलेजों द्वारा उन्हें मंजूरी दी जाएगी.

छात्रों को अपने कोर्स और कॉलेज की प्रेफरेंस को ध्यान से भरना चाहिए, क्योंकि सीट अलॉटमें उनके चयनित क्रम और CUET स्कोर दोनों पर विचार करेगा. ऐसे मामलों में जहां हाई स्कोर वाला छात्र किसी विशिष्ट कॉलेज को हाई रैंक देता है, उन्हें कम स्कोर वाले छात्र की तुलना में उस कॉलेज में सीट दी जाएगी, भले ही कम रैंकिंग वाले छात्र की प्रेफरेंस कुछ भी हों.

DU UG Admission 2024: ऐसे भरें कॉलेज और कोर्स प्रेफरेंस
स्टेप 1: आधिकारिक डीयू वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपने CUET 2024 क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: एप्लिकेशन चरण 2 के तहत 'Start' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने CUET विषयों को अपने कक्षा 12 के कोर्स से मिलाएं.
स्टेप 5: कार्यक्रम पात्रता के लिए विवरण दर्ज करें.
स्टेप 6: अपने कोर्स और कॉलेज प्रेफरेंस भरें, यह सुनिश्चित करते हुए कि आप सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं.
स्टेप 7: अपनी प्रेफरेंस की समीक्षा करें और उन्हें सेव करें.

Advertisement

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 93,500 से अधिक छात्रों ने अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुनकर पहला चरण पूरा कर लिया है. CSAS पोर्टल पर उपलब्ध 71,000 सीटों के लिए अब तक कुल 3,00,090 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement