DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 03 अक्टूबर थी.
इस साल से डीयू में प्रवेश प्रक्रिया (DU Admission) में बदलाव किया गया है. कैंडिडेट्स अपने CUET नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर अपने पसंद के कॉलेज और कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 16 सितंबर की सुबह CUET UG 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब उम्मीदवार अपने सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन के समय ही कॉलेज/यूनिवर्सिटी की च्वॉइस दर्ज करने का मौका दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने DU में एडमिशन के लिए च्वॉइस भरी है, वे CSAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पर्सेंटाइल से नहीं होगा दाखिला
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह साफ कर दिया है कि यूजी कोर्सेज में दाखिले पर्सेंटाइल के आधार पर नहीं होंगे. डीयू सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा. शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर कहा कि दाखिला का दूसरा चरण 26 सितंबर 2022 से शुरू होगा. वहीं आगे की प्रक्रिया के बारे में 10 अक्टूबर के बाद सूचना दी जाएगी.
इन तीन फेज में होगा कॉलेज एडमिशन
कब जारी होगाी कट-ऑफ?
डीयू ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तक कर दी है. रजिस्ट्रेशन के बाद यानी 10 अक्टूबर के बाद ही डीयू कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. बता दें कि यूनिवर्सिटी अपने 67 संबद्ध कॉलेजों के माध्यम से 79 UG कोर्सेज़ में 70,000 से अधिक सीटों पर एडमिशन दे रहा है. शुक्रवार शाम तक 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है. उम्मीदवार DU एडमिशन का प्रोसेस की सभी जरूरी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें