scorecardresearch
 

खुशखबरी: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक दाख‍िले में सिंंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा आरक्षण, जान‍िए- कैसे मिलेगा फायदा

DU Admission 2024: इस साल यूनिवर्सिटी ने  नई पहल करते हुए अपनी माता-पिता की इकलौती संतान बेटियों यानी सिंगल गर्ल चाइल्ड को लेकर बड़ी घोषणा की है. इस साल से यूनिवर्सिटी सिंगल गर्ल चाइल्ड को सभी कोर्सेज में एडमिशन में आरक्षण देगी. यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सभी कोर्स में एक-एक सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए रिजर्व होंगी.

Advertisement
X
डीयू में सिंंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा आरक्षण
डीयू में सिंंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा आरक्षण

DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाख‍िले की दौड़ शुरू हो चुकी है. मंगलवार 28 मई को डीयू ने CSAS (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) जारी किया. इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. डीयू की डीन एडमिशन हनीत गांधी ने बताया कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होने की पूरी संभावना है.

Advertisement

इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नई पहल करते हुए अपनी माता-पिता की इकलौती संतान बेटियों यानी सिंगल गर्ल चाइल्ड को लेकर बड़ी घोषणा की है. इस साल से यूनिवर्सिटी सिंगल गर्ल चाइल्ड को सभी कोर्सेज में एडमिशन में आरक्षण देगी. यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सभी कोर्स में एक-एक सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए रिजर्व होंगी. यह नियम यूनिवर्सिटी ने सुपरन्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत तैयार किया गया है.

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) एडमिशन पोर्टल लॉन्च करते हुए गांधी ने कहा कि डीयू की प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला चरण रजिस्ट्रेशन और दूसरा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के नतीजे घोषित होने के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया. CSAS पोर्टल करीब एक महीने तक खुला रहेगा.उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिंगल गर्ल चाइल्ड को रिजर्व कैटेगरी में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी के इस फैसले का महिला संगठनों ने स्वागत किया है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पिछले साल की तरह सभी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होगा. 69 कॉलेजों के 79 स्नातक कोर्स और 182 कॉम्बिनेशन के लिए लगलग 71000 सीटें हैं. सीयूईटी यूजी 2023 में सबसे अधिक मांग वाले कोर्स बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम थे. जिनमें एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए रुचि दिखाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement