Delhi University UG Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) जल्द ही नए शैक्षणिक सत्र के लिए अंडर ग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. इसके संबंध में यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर नोटिस भी जारी किया है. जो उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अपने डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट 31 अगस्त तक तैयार कर लें.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्थगित होने की आशंकाओं के चलते यूनिवर्सिटी एडमिशन के प्रोसेस को लेकर भी स्टूडेंट्स में कंफ्यूज़न है. ऐसे में छात्रों को सुझाव है कि वे अपने डॉक्यूमेंट्स अभी से तैयार कर लें. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर यूजी एडमिशन का प्रोसेस जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CUET) के लागू होने से पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स को उनके कक्षा 12 के नंबरों के आधार पर एडमिशन देता था. इस साल एडमिशन CUET के स्कोर के आधार पर होंगे. विश्वविद्यालय ने कक्षा 10, 12 और EWS सर्टिफिकेट सहित एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है.
जारी नोटिस के अनुसार, "दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही स्नातक कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि निम्नलिखित प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट 31 अगस्त, 2022 तक निर्धारित प्रारूप में तैयार कर लें."
जो उम्मीदवार डीयू से ग्रेजुएशन करने के इच्छुक हैं वे जारी नोटिस चेक कर लें और जानकारी के अनुसार अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें. आवेदन का प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द शुरू होगा. किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...