scorecardresearch
 

DU UG Admission 2022: दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जल्द, पहले राउंड में 59,000 से ज्यादा ने लिया एडमिशन

DU UG Admission Second Round Seat Allocation list: अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए डीयू की सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट 30 नवंबर यानी रविवार को जारी करेगा और उम्मीदवार 01 नवंबर तक सीट लॉक कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, पहली लिस्‍ट जारी होने के बाद 59,000 से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं.

Advertisement
X
DU UG Admission 2022
DU UG Admission 2022

DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन का पहला राउंड पूरा हो चुका है. 59,000 से ज्यादा छात्रों ने पहले राउंड में डीयू के कॉलेज में एडमिशन लिया है. डीयू अब यूजी कोर्सेज की खाली सीटों और दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने वाला है. यूनिवर्सिटी रविवार को दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर सकती है. इसके बाद उम्मीदवार दो दिन तक अलॉट हुई सीट लॉक कर सकेंगे.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट 30 नवंबर यानी रविवार को जारी करेगा और उम्मीदवार 01 नवंबर तक सीट लॉक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को पहले राउंड में भी अपग्रेड का ऑप्शन चुनने और अपनी प्रिफरेंस को फिर से अपडेट करने के लिए 2 दिन का समय दिया गया था. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि लगभग 60 फीसदी उम्मीदवारों ने 'कोर्स+कॉलेज' चुनने के लिए अपग्रेड परेफरेंस का ऑप्शन चुना था.

डीयू एक सीनियर अधिकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को कहा, "सीटों की उपलब्धता के आधार पर, विश्वविद्यालय सीएसएएस राउंड- II रविवार, 30 अक्टूबर, 2022 को शाम 05:00 बजे घोषित करेगा. अलॉटमेंट के दूसरे राउंड के लिए, उम्मीदवारों को अलॉट सीट को 31 अक्टूबर, 2022 सुबह 10:00 बजे से 01 नवंबर 2022 शाम 04:59 तक स्वीकार करना होगा. 

Advertisement

डीयू के कॉलेजों में सीटों की संख्या 70,000 है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अनारक्षित (ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस) और आरक्षित (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणियों में अतिरिक्त सीटें अलॉट की हैं, जिससे यह संख्या 80,164 हो गई है. 80,164 में से 72,800 से अधिक उम्मीदवारों ने उन्हें अलॉट कॉलेज और कोर्स स्वीकार कर लिया.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में, 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों के माध्यम से किया जा रहा है. पिछले साल तक, 12वीं क्लास के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाता था, जिसमें कट-ऑफ आसमान छूती थी. विश्वविद्यालय हर साल सात कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा करता था. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement