scorecardresearch
 

ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए बड़ा ऐलान, फ्री में पढ़ाई करने का मौका देगी ये यूनिवर्सिटी

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमी उपाध्याय ने कहा, 'इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और ट्रांसजेंडर छात्रों को ट्यूशन फीस की चिंता किए बिना अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है.'

Advertisement
X
गुजरात की डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
गुजरात की डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी

गुजरात की डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने ट्रांसजेंडर छात्रों के उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य के लिए एक अभूतपूर्व पहल की है. डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BAOU) ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले सभी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगी. ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) अमी उपाध्याय ने इसकी घोषणा की है.

Advertisement

दिसंबर 2019 से, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BAOU) अपने 'अत्री' स्पेशल लर्नर सपोर्ट सेंटर के माध्यम से ट्रांसजेंडर छात्रों को सहायता प्रदान करता रहा है. 'अत्री’ केंद्र शिक्षा और अवसरों पर ट्रांसजेंडर छात्रों के समान अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत सहायता और संसाधन प्रदान करता है. शैक्षिक सहायता के अतिरिक्त, बीएओयू 'तेज तृषा' प्रतिभा खोज कार्यक्रम के माध्यम से ट्रांसजेंडर छात्रों की प्रतिभा को उजागर करता है. जिसके माध्यम से ट्रांसजेंडर व्यक्ति अपनी विभिन्न कलाओं और प्रदर्शनों में प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्राप्त करते है.

साल 2021 से हर साल, BAOU ने उत्कृष्ट ट्रांसजेंडर छात्र को उसकी उपलब्धियों और विश्वविद्यालय समुदाय में उसके योगदान को मान्यता देते हुए सम्मानित किया है. जिसे आगे बढ़ाते हुए BAOU के कुलपति प्रो.(डॉ.) अमी उपाध्याय ने ट्रांसजेंडर को नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है. 

Advertisement

कुलपति ने कहा, इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और ट्रांसजेंडर छात्रों को ट्यूशन फीस की चिंता किए बिना अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है. हम उन सभी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आमंत्रित करते हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे हमारे साथ जुड़ें और एक उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य का हिस्सा बनें.

Live TV

Advertisement
Advertisement