scorecardresearch
 

DU Admission 2021: पहली कट ऑफ लिस्ट के लिए मिले 47,291 आवेदन, अब दूसरी का इंतजार

DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी को पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन के लिए अब तक 47,291 आवेदन मिले हैं. यहां देखें पूरी डिटेल...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

DU Admission 2021: आसमान छूती पहली कट-ऑफ लिस्ट के बावजूद डीयू की तकरीबन 70 हजार सीटों के लिए एक साथ 47 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. पहली कट ऑफ के लिए अब तक 7167 छात्रों ने फीस का भुगतान करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली है. एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 9,114 आवेदनों को कॉलेजों के प्राचार्यों द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है. 

Advertisement

बता दें कि पहली कट ऑफ से हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) में प्रवेश लेने वालों में से अधिकांश छात्र केरल राज्य बोर्ड से हैं. यहां बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में 70 एडमिशन फाइनल हुए हैं, यहां अनारक्षित श्रेणी के लिए 100 प्रतिशत की कट-ऑफ है, जिसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत तीन से चार प्रवेश, ओबीसी श्रेणी के तहत 11 और एससी/एसटी वर्ग के तहत छह से सात प्रवेश शामिल हैं. 

मिरांडा हाउस में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) की अनारक्षित सीटें भर गई हैं. संभावना है कि दूसरी सूची में आरक्षित वर्ग के लिए ही सीटें उपलब्ध होंगी. रामजस कॉलेज में अब तक 350 आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनमें से लगभग 200 को स्वीकृत किया गया है जबकि 62 छात्रों ने फीस जमा कर दी है. 

दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय में प्राप्त 650 आवेदनों में से 110 को स्वीकृत किया गया है. 50 छात्रों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए लंबित हैं जबकि 250 छात्रों के प्रवेश को अस्वीकार कर दिया गया है. कॉलेज को बीए कार्यक्रम के लिए अधिकतम 100 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस में शून्य प्रवेश थे. 

Advertisement

वहीं आर्यभट्ट कॉलेज को 569 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 341 स्वीकृत हो चुके हैं. कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में 60 सीटों के लिए 100 दाखिले हुए हैं, जिसमें अनारक्षित वर्ग से 70 शामिल हैं. कॉलेज के संयोजक (प्रवेश) राजेश द्विवेदी ने कहा कि ज्यादा एडमिशन होने पर दिक्कत होती है. हमारे यहां कक्षाओं में 68 छात्र बैठ सकते हैं, इसलिए हमें दो खंड बनाने होंगे. ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षक कितनी भी संख्या में छात्रों को पढ़ा सकते हैं, लेकिन जब भी फिजिकल क्लासेज फिर से शुरू होंगी तो समस्या होगी, इसलिए शिक्षकों को बढ़ाया जाएगा. 

हंसराज कॉलेज में 758 सीटों के मुकाबले बीएससी (ऑनर्स) में 132 दाखिले हुए हैं, जबकि बीए (ऑनर्स) और बीए कार्यक्रमों के लिए 956 सीटों के मुकाबले 148 दाखिले हुए हैं. वहीं आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीए प्रोग्राम, हिंदी (ऑनर्स), इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीकॉम प्रोग्राम में अधिकतम प्रवेश के साथ 215 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. राजधानी कॉलेज में, कॉलेज में उपलब्ध कुल 1,194 सीटों के मुकाबले 189 दाखिले हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement