DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट, UG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो जाएगी. UG कोर्सेज़ के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 अगस्त, 2021 निर्धारित है. जो छात्र DU में किसी भी कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर पूरी जानकारी देख सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 02 अगस्त को UG कोर्सेज़ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने से पहले वेबसाइट द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें. उम्मीदवारों का एडमिशन छात्रों द्वारा कक्षा 12 की परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा. हालांकि, कुछ पाठ्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा के लिए भी उपस्थित होना पड़ता है.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि DU ने अपने UG Entrance Exam 2021 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा या DUET 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. BA, BBA, BMS जैसे कई UG पाठ्यक्रमों के लिए DUET 2021 का आयोजन 27 सितंबर से शुरू होगा. जो छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जारी पूरा शेड्यूल चेक कर लें. परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें