scorecardresearch
 

DU Admissions: पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन के लिए आए 60 हजार से अधिक आवेदन

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)की पहली कट-ऑफ सूची के तहत प्रवेश के लिए 60,000 से अधिक आवेदन आए हैं. यहां संभावना है कि हिंदू कॉलेज में दूसरी कट-ऑफ सूची में अनारक्षित वर्ग के लिए लगभग सभी पाठ्यक्रम बंद हो जाएंगे. हालांकि, बीए (ऑनर्स), इकोनॉमिक्स और बीकॉम (ऑनर्स) में सीटें बची होंगी.

Advertisement
X
du
du
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदू कॉलेज में 956 सीटों पर लगभग 2,000 प्रवेश
  • कमला नेहरू कॉलेज में अनारक्षित सीटें खाली

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पहली कट-ऑफ सूची के तहत प्रवेश के लिए 60,000 से अधिक आवेदन आए हैं. इसमें लगभग आधे छात्रों ने पेमेंट भी किया है. शुक्रवार को प्रवेश के लिए फीस जमा करने का आखिरी दिन है. इससे पहले गुरुवार को कॉलेजों के लिए आवेदनों को मंजूरी देने का आखिरी दिन था. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, तीन दिनों के भीतर उन्हें 60,904 आवेदन प्राप्त हुए. गुरुवार को 14,205 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 27,006 छात्रों ने भुगतान किया.

Advertisement

हिंदू कॉलेज में 956 सीटों पर लगभग 2,000 प्रवेश

हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज में 956 सीटों पर लगभग 2,000 प्रवेश हुए हैं और दूसरी कट-ऑफ लिस्‍ट में अनारक्षित वर्ग के लिए लगभग सभी पाठ्यक्रम बंद हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, "दूसरी कट-ऑफ में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), इतिहास (ऑनर्स), हिंदी (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम, फिलॉसफी (ऑनर्स), आदि और लगभग सभी विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद हो जाएंगे. मुझे लगता है कि हमारे पास केवल बीए (ऑनर्स),  इकोनॉमिक्स और बीकॉम (ऑनर्स)  में सीटें बची होंगी."

मिरांडा हाउस में 1600 दाखिले

मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल डॉ बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि कॉलेज में लगभग 1,600 दाखिले हो चुके हैं और बाकी सब फीस भुगतान के बाद ही स्पष्ट होगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), केमिस्ट्री (ऑनर्स), फिजिक्स (ऑनर्स), जूलॉजी (ऑनर्स) के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट नहीं जारी करेगा, जबकि सोशियोलॉजी (ऑनर्स), हिस्ट्री (ऑनर्स), एकॉनामिक्स (ऑनर्स) और  बीए प्रोग्राम के कुछ कॉम्बिनेशंस जैसे कोर्सेज में सीटें बची रहेंगी. 

Advertisement

कमला नेहरू कॉलेज में तेजी से भरीं आरक्षित सीटें

कमला नेहरू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कल्पना भाकुनी ने कहा कि फीस का भुगतान होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा, "हर साल एक अलग ट्रेंड दिखाता है और इस साल, हम देख रहे हैं कि हमारे कॉलेज में आरक्षित श्रेणियों की सीटें काफी तेजी से भर रही हैं, जबकि अनारक्षित सीटों पर सबकुछ धीमा है. हमें उम्मीद है कि दूसरी और तीसरी कट-ऑफ सूची में अनारक्षित सीटों को जल्द भरा जाएगा.

कॉलेज में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), इकोनॉमिक्स (ऑनर्स), गणित (ऑनर्स), सोशियोलॉजी (ऑनर्स), हिंदी (ऑनर्स) में बड़ी संख्या में दाखिले हुए हैं. संभवत: इन कोर्सों में आरक्षित श्रेणी में ही दाखिले बंद हो जाएंगे और अनारक्षित श्रेणी की कुछ सीटे बाकी रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता में दाखिलों की गति बेहद धीमी है, जबकि फिलॉस्फी और सोशियोलॉजी का बीए प्रोग्राम कैंडिडेट्स के बीच पसंदीदा बन रहा है.

आर्यभट्ट कॉलेज में 301 दाखिले

इधर, आर्यभट्ट कॉलेज में अब तक 301 दाखिले हुए हैं, जिसमें राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) में 86 दाखिले और इतिहास और राजनीति विज्ञान के बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में 25 सीटों के मुकाबले 58 दाखिले हैं और साथ ही बीकॉम प्रोग्राम में 61 दाखिले हुए हैं.

हंसराज कॉलेज में 457 एडमिशन 

Advertisement

वहीं, हंसराज कॉलेज में साइंस कोर्स में कुल 457 एडमिशन हुए हैं, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स कोर्स में 403 एडमिशन हुए हैं. इसके अलावा बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस में कुल 70  एडमिशन हुए हैं, जिसके लिए कट-ऑफ 100 फीसदी आंकी गई थी.

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में अंग्रेजी (ऑनर्स) में अधिक दाखिले

महाराजा अग्रसेन कॉलेज की बात करें तो यहां 574 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 211 छात्रों ने फीस का भुगतान भी किया है. यहां 161 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. करीब 192 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है. बीकॉम (ऑनर्स) की लगभग सभी अनारक्षित और ओबीसी सीटें भरी जा चुकी हैं, जबकि बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता में अनारक्षित वर्ग के लिए लगभग सभी सीटें भरी जा सकती हैं. इस कोर्स में कुल 98 सीटें हैं. इस कॉलेज में अंग्रेजी (ऑनर्स) में भी अच्छी संख्या में दाखिले हुए हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement