scorecardresearch
 

DU Admission 2023: डीयू यूजी एडमिशन के तीसरे राउंड तक भरीं 93% सीटें, अब इतनी बची

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और 93% से अधिक सीटें पहले ही भरी जा चुकी हैं. 26 अगस्त, 2023 तक, छात्रों को 65,937 से अधिक सीटें अलॉट की गई हैं.

Advertisement
X
DU Admission 2023: तीसरे राउंड तक भरीं 65,900 से ज्यादा सीटें (सांकेतिक तस्वीर)
DU Admission 2023: तीसरे राउंड तक भरीं 65,900 से ज्यादा सीटें (सांकेतिक तस्वीर)

DU UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (DU UG Admission 2023) का तीसरा राउंड पूरा हो चुका है और 93% से अधिक सीटें पहले ही भरी जा चुकी हैं. इस साल तीसरे राउंड में अब तक कुल 65,937 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटें सुरक्षित कर ली हैं. कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (Common Seat Allocation System या CSAS) के तीसरे चरण में कुल 24,178 उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गईं.

डीयू के सभी कॉलेजों में कुल 71,000 यूजी सीटें हैं. 26 अगस्त, 2023 तक, छात्रों को 65,937 से अधिक सीटें अलॉट की गई हैं, केवल लगभग 5,100 सीटें अभी भी उपलब्ध हैं. तीसरे राउंड में आवेदकों की कुल संख्या में से 17,284 छात्रों ने आवंटित सीटें स्वीकार कर लीं. आवेदनों की समीक्षा के बाद, कॉलेजों ने 12,750 उम्मीदवारों को स्वीकार किया. 

दरअसल, उम्मीदवार तीसरे राउंड के बाद 24 अगस्त तक सीट स्वीकार कर सकते थे. भुगतान की अंतिम तिथि 26 अगस्त शाम 4:59 बजे थी. विश्वविद्यालय द्वारा फीस भुगतान की समय सीमा 26 अगस्त रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है. प्रवेश के तीसरे दौर के अलावा, विश्वविद्यालय ने अपनी अतिरिक्त सीटों के लिए प्रवेश आयोजित किए, जिनमें से खेल कोटा के तहत सभी कॉलेजों में 1,544 सीटें, एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटिज के लिए कोटा के तहत 886 सीटें और सीडब्ल्यू (बच्चों/सशस्त्र बलों की विधवाएं) श्रेणी में 3,117 सीटें अलॉट की गई हैं.

Advertisement

उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर, विश्वविद्यालय अतिरिक्त राउंड की घोषणा कर सकता है. सत्र 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों की कक्षाएं 16 अगस्त को शुरू हुईं. सत्र 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों की कक्षाएं 16 अगस्त को शुरू हुईं.

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के पहले राउंड में कॉलेजों में 87 प्रतिशत से अधिक यानी  62,008 उम्मीदवारों (जिनमें से 53 प्रतिशत महिलाएं हैं) ने फीस का जमा की है और डीयू कॉलेजों में अपने एडमिश की पुष्टि की है. इनमें सबसे अधिक नामांकन हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज और दयाल सिंह कॉलेज में हुए थे. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी इस साल ज्यादातर छात्रों द्वारा चुने गए टॉप 5 कोर्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement