scorecardresearch
 

DU Admission: 8 सितंबर को आ सकती है दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ

DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट 8 सितंबर को आ सकती है. कैसे चलेगी दाखिले की पूरी प्रक्रिया, क्या सीटें बढ़ेंगी, इसे लेकर aajtak.in ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पीसी जोशी और एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव गुप्ता से बातचीत की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

DU Admission 2021: सीबीएसई बोर्ड समेत देश के ज्यादातर राज्य बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुके हैं. इसके साथ ही आज यानी दो अगस्त से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाख‍िले की प्रक्र‍िया भी शुरू हो चुकी है. डीयू एडमिशन कमेटी ने बताया कि डीयू में एडमिशन को लेकर इस बार भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि जो पास परसेंटेज ज्यादा हुई है, उसका हमारे कटऑफ पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

सीबीएसई ने अपने रिजल्ट घोषित किए हैं और साथ ही साथ अलग-अलग राज्य बोर्ड भी अपना रिजल्ट लेकर आ रहे हैं. डीयू इसे पूरी तरह से एनालाइज करके ही अपनी कट ऑफ लिस्ट निकालेगी. बता दें क‍ि दिल्ली विश्वविद्यालय में 70000 सीटें हैं, हर साल 1 सीट के लिए कम से कम 4 से 5 छात्रों की दावेदारी होती है, इस बार भी लगभग उतना ही कंपटीशन रहने की संभावना है. 

31 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन 

प्रो राजीव गुप्ता ने बताया कि डीयू में 2 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद तकरीबन 7 से 8 दिन बाद यूनिवर्सिटी पहली लिस्ट जारी करेगी. इस तरह देखा जाए तो पहली कट ऑफ लिस्ट 8 सितंबर के आसपास तक आ जाएगी और हम सितंबर के आखिर तक पूरी प्रक्रिया संपन्न करने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement

प्रो गुप्ता ने कहा कि इस बार भी हम कोशिश करेंगे कि 5 कट ऑफ लिस्ट के जरिए पूरी एडमिशन प्रक्रिया हो जाए. बाद में यदि कुछ सीटें खाली बचती हैं तो हम उसके बाद स्पेशल कट ऑफ लिस्ट निकालेंगे. 

अब तक जिन कोर्सेज के लिए एडमिशन टेस्ट होता आया है, उनका भी एडमिशन टेस्ट होगा ही. साथ ही साथ फिजियोथेरेपी के लिए भी हम एडमिशन टेस्ट करेंगे. इसके अलावा हमने एडमिशन टेस्ट करवाने के लिए दो सेंटर और बढ़ाए हैं जोकि मेघालय के शिलांग और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होंगे. 

हाई जा सकती है कट ऑफ: वीसी प्रो जोशी

कुलपति प्रो पीसी जोशी ने कहा कि लग रहा है कि शायद इस साल कट ऑफ कुछ ऊंचा जाएगा लेकिन जैसा हमने पहले कहा है कि जो भी बोर्ड के रिजल्ट होंगे उसी के हिसाब से हम मेरिट को पूरा सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के जो अच्छे कॉलेज हैं, उसमें ज्यादा बेहतर छात्र ही एडमिशन ले पाते हैं. अगर इस बार ज्यादा मार्क्स आए हैं तो ओवर एडमिशन भी करना पड़ सकता है. 

जब ऐसा होता है कि परसेंटेज हाई हो जाते हैं तो ओवर एडमिशन करना पड़ता है क्योंकि एक ही मार्क्स पर कई सारे छात्र आते हैं. प्रो जोशी ने कहा कि हम दूसरी बार ऑनलाइन एडमिशन कर रहे हैं, पिछली बार जब हमने ओपन बुक एग्जामिनेशन किया था, तभी हमें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था लेकिन हमने इस बार भी उससे सबक लिया और आने वाले दिनों में एडमिशन प्रोसेस को भी पिछली बार से सबक लेकर अच्छी तरीके से संचालित करेंगे. 

Advertisement

प्रो जोशी ने कहा कि जैसे ही यह निश्चित हो जाएगा और गृह मंत्रालय की गाइडलाइन इजाजत देंगी, तब हम ऑफलाइन क्लास शुरू करेंगे. इसके अलावा ब्लेंडर ऑफलाइन क्लास शुरू करने का भी विकल्प है, जिसे डीयू ने पहले भी किया था. जब कोरोना की पहली वेब कम हुई थी तब हमने पोस्ट ग्रेजुएट और साइंस के छात्रों के लिए कॉलेज खोले थे. जैसा कि हमें यूजीसी ने गाइडलाइन दी है हम 18 अक्टूबर से अपना नया सेशन शुरू करने जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement