दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते आने की उम्मीद है. लेकिन इस बार डीयू एडमिशन पिछले सालों से हटकर होगा. कई सारी चीजें बदली हुई होंगी, जैसे छात्रों को एडमिशन के लिए कॉलेज तक जाना नहीं होगा.
पहले ही लेट हो चुके एडमिशन की भागदौड़ में क्या कुछ अलग रहा है और कैसे सब कुछ आने वाले समय में एक तय समय सीमा में किया जाएगा, उसी को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की डीन एग्जामिनेशन शोभा बगई ने aajtak.in से बातचीत की है. जानिए ये खास दस प्वाइंट्स जो स्टूडेंट्स के लिए मददगार होंगे.
1. अब तमाम कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है. पीजी, पीएचडी, एमफिल के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी 31 जुलाई थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए एडमिशन के लिए भी 31 जुलाई थी. बाकी सभी कोर्स के लिए 31 अगस्त को आवेदन बंद हो चुका है. अब बारी कट ऑफ की है जो अक्टूबर के पहले हफ्ते आ सकती है.
2. अंडर ग्रेजुएट कोर्स की पहली कट ऑफ लिस्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते तक आने की उम्मीद है, इसके लिए छात्रों को डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर लगातार विजिट करते रहना चाहिए.
3. कट ऑफ लिस्ट आने में देरी की वजह सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं और नॉर्थ ईस्ट दंगों की वजह से 400 छात्रों का रिजल्ट न आना बताया जा रहा है.
4. इस साल कम से कम 5 कटऑफ लिस्ट जरूर आएंगी. हर कटऑफ लिस्ट में दाखिले के लिए कम से कम तीन दिन का वक्त होगा.
5. इस बार पहली बार सारे एडमिशन ऑनलाइन ही होंगे. सभी डॉक्यूमेंट्स, डिग्री, सर्टिफिकेट के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरा जाएगा.
6. सितंबर के आखिरी हफ्ते तक डॉक्यूमेंट में सुधार या दोबारा अपलोड करने का मौका मिलेगा ताकि स्टूडेंट किसी भी तरीके की गलती में सुधार कर लें.
7. जब कॉलेज खुलेंगे तब सारे कागजातों की जांच होगी और किसी ने गलत जानकारी दी है तो एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा.
8. इस बार पहली बार सभी छात्रों को किसी भी कोर्स या किसी भी कॉलेज में दाखिले की छूट होगी, अगर वो कट ऑफ में तय नंबर पाता है. इसकी वजह ये थी कि जब छात्रों ने अप्लाई किया तो उन्हें अपने मार्क्स या कौन सब्जेक्ट लेना है पता नहीं था.
9. शुरुआती कटऑफ इस बार ऊपर जा सकता है, क्योंकि एवरेज मार्किंग की गई है, लेकिन ज्यादा असर पड़ने की संभावना कम है.
10. इस बार काउंसलिंग सेशन तो नहीं किए गए हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन से पहले वेबिनार हुए और आने वाले समय में भी छात्रों को डीयू के अधिकारी ऑनलाइन काउंसलिंग करेंगे.