scorecardresearch
 

रैंकिंग में साइंस के लिए मिरांडा हाउस सबसे अच्छा, जानिए वजह

दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस गर्ल्स कॉलेज एकेडमिक क्षेत्र में खास पहचान रखता है. अब दिल्ली की जानी मानी रिसर्च एजेंसी एजेंसी मार्केंटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स(MDRA) ने 14 अलग- अलग कोर्सेज में सर्वे किया. इसी के आधार पर 2019 में इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट सामने आई है. इसमें डीयू का मिरांडा हाउस कॉलेज दूसरे नंबर पर है. यहां पढ़ें.

Advertisement
X
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

अपनी खूबसूरत स्थापत्य कला और ग्रीन कैंपस के तौर पर जाना जाने वाला मिरांडा हाउस इंडिया टुडे MDRA सर्वे में देश के बेस्ट कॉलेज की तीसरी रैंकिंग में है. यह ऐसा कॉलेज है जिसे साइंस के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. मिरांडा हाउस कॉलेज में इंग्लिश विषय पढ़ने के खास मानी हैं. आइए कॉलेज के बारे में कुछ और जानें. साथ में पढ़ें कौन है नंबर वन

दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस गर्ल्स कॉलेज एकेडमिक क्षेत्र में खास पहचान रखता है. अब दिल्ली की जानी मानी रिसर्च एजेंसी एजेंसी मार्केंटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स(MDRA) ने 14 अलग- अलग कोर्सेज में सर्वे किया. इसी के आधार पर 2019 में इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट सामने आई है. इसमें डीयू के भी नौ कॉलेज टॉप 15 में शामिल आप अपनी पसंद के कोर्स के हिसाब से टॉप कॉलेज चुन सकते हैं.

Advertisement
यह भी पढें:  हैं देश के NO. 1 कॉलेज: Arts के लिए St. Stephenes college बेस्ट

Miranda हाउस के बारे में

डीयू से संबद्ध मिरांडा हाउस कॉलेज की स्थापना 1948 में की गई थी. यह सिर्फ डीयू ही नहीं बल्‍क‍ि गर्ल्स कॉलेज की कैटेगरी में पूरे देश में स्थापित हो चुका है. 2019 में भी एक बार फिर यह कॉलेज टॉप थ्री में शुमार है. हाल ही में NIRF नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में मिरांडा देश का नंबर वन कॉलेज घोषित किया गया.

मिरांडा हाउस 2500 से अधिक छात्राओं को आर्ट्स और साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है.

मिरांडा हाउस में सबसे ज्यादा ऐप

लाइब्रेरी, लैब, क्लासरूम, हॉस्टल, कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स, प्लेसमेंट सेल से लैस इस कॉलेज की खासियत यहां का हाइटेक कैंपस है. कैंपस में दस से ज्यादा ऐप हैं जिससे नये स्टूडेंट अपनी क्लास का रास्ता पाने के साथ ही अटेंडेंस या कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

टॉप थ्री कॉलेज के बारे में जानें  

नंबर वन  

Arts में St Stephen's College Delhi

https://www.ststephens.edu

नंबर टू

Science में Miranda House Delhi

http://www.mirandahouse.ac.in

नंबर थ्री  

Commerce में Shri Ram college Of Commerce (SRCC) , Delhi

 https://www.srcc.edu/

Advertisement
Advertisement