scorecardresearch
 

DU Seat Allocation Result 2024: ऐसे चेक करें राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, समझ लें टाई-ब्रेकिंग नीति

DU Seat Allocation Result 2024: पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन (DU UD Admission 2024) के दूसरे राउंड के लिए 6,100 खाली सीटों की घोषणा की है. शुरुआती दौर में 65,843 सीटें या कुल सीटों का 91.98 प्रतिशत भरा गया था.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)

DU Seat Allocation Result 2024 Round-2: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए दूसरे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करने वाला है. सेकंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज शाम 5 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स 27 अगस्त तक अलॉट हुई सीट एक्सेप्ट कर सकेंगे.

Advertisement

पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन (DU UD Admission 2024) के दूसरे राउंड के लिए 6,100 खाली सीटों की घोषणा की है. शुरुआती दौर में 65,843 सीटें या कुल सीटों का 91.98 प्रतिशत भरा गया था. दूसरे दौर की काउंसलिंग के नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके उसे चेक कर सकेंगे.

How to Check DU Seat Allocation Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, "UG Admission 2024-2025" सेक्शन के अंतर्गत राउंड 2 CSAS रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: उम्मीदवार के परिणाम में "फ्रीज" या "अपग्रेड" विकल्प दिया जाएगा.

यहां चेक कर सकेंगे डीयू राउंज-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

Advertisement

27 अगस्त सीट एक्सेप्ट करनी होगी सीट
डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे राउंड में सीट सुरक्षित करने के लिए, आवेदकों को 27 अगस्त सीट एक्सेप्ट करनी होगी, कॉलेजों को 29 अगस्त तक आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करना होगा. इसके बाद आवेदकों को 30 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी.

टाई-ब्रेकिंग नीति क्या है?
इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG के लिए नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के बजाय असल नंबर जारी किए हैं. ऐसे में समान योग्यता स्कोर वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को हल करने के लिए टाई-ब्रेकिंग नीति लागू की जाएगी, जो इस प्रकार है-

1. जिस उम्मीदवार के कक्षा 12 के टॉप तीन विषयों में कुल अंकों का प्रतिशत अधिक होगा, उसे वरीयता दी जाएगी.

2. कक्षा 12 के सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में कुल अंकों का प्रतिशत अधिक होने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.

3. उम्मीदवारों के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के कुल अंकों का प्रतिशत अधिक माना जाएगा.

4. इसके बाद, जिस उम्मीदवार की कक्षा 10 की मार्कशीट के अनुसार जन्म तिथि पहले होगी, उसे वरीयता दी जाएगी.

5. अंतिम विकल्प उम्मीदवारों के नामों का वर्णानुक्रम है.

बता दें कि डीयू इस साल 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) में लगभग 71,600 छात्रों को प्रवेश देगा. यूजी लेवल पर 1,559 कार्यक्रमों और कॉलेज संयोजनों के लिए प्रवेश दिए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement