scorecardresearch
 

DU UG Courses: क्या जुलाई अंत तक शुरू हो पाएगा रजिस्ट्रेशन, ये हैं दिक्कतें

कोरोना के चलते बने हालातों से 12वीं की परीक्षा-रिजल्ट प्रक्र‍िया काफी लेट हो चुकी है. अभी भी सीबीएसई सहित कई राज्य बोर्डों के 12वीं के रिजल्ट आने बाकी है. डीयू की यूजी क्लासेज में एडमिशन प्रक्र‍िया भी ऐसे में और लेट होती दिख रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में यूजी कोर्सेज में दाखिले को लेकर इसी सप्ताह डीयू एडमिशन कमेटी की बैठक होने वाली है. इसमें स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए रज‍िस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने को लेकर फाइनल निर्णय लिया जाएगा. 

Advertisement

वैसे डीयू की ओरे से पहले पंजीकरण की टेंटेटिव डेट 15 जुलाई दी गई थी, जिसे बाद में जुलाई के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शायद जुलाई अंत तक भी शुरू होना मुश्क‍िल ही होगा.

एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है कि हम जुलाई के अंतिम सप्ताह से पंजीकरण शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब तक हमें एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से तारीखें नहीं मिलतीं, यह थोड़ा मुश्किल होगा. कल NTA ने NEET की तारीखों की घोषणा की है, इसलिए उम्मीद है कि हमें जल्द ही DUET (DU एंट्रेंस टेस्ट) की तारीखों का भी पता चल जाएगा. 

बता दें कि नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी यानी एनटीए डीयू में कुछ यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है, जिनमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. एडमिशन कमेटी की ओर से बताया गया कि डीयू की प्रवेश समिति इस सप्ताह बैठक करेगी, इसी के बाद पंजीकरण की डेट को लेकर स्पष्टता आएगा.

Advertisement

वैसे ये बैठक 15 जुलाई के लिए निर्धारित है, लेकिन इसे भी स्थगित करना पड़ सकता है.  बता दें कि डीयू ने पहले इस धारणा के साथ पंजीकरण के लिए अस्थायी तारीखों की घोषणा की थी कि अन्य स्कूल बोर्ड तब तक अपने परिणाम घोषित कर देंगे. 

एडमिशन कमेटी ने पहले 15 जुलाई तक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की अस्थायी डेट दी थी, उन्हें उम्मीद थी कि उस समय तक सीबीएसई के अलावा अधिकांश अन्य स्कूल बोर्ड छात्रों का मूल्यांकन करने और उनके परिणाम घोषित करने का फैसला कर चुके होंगे. लेकिन अभी भी सभी राज्य बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं. ऐसे में डीयू की प्रवेश प्रक्र‍िया भी काफी लेट होती दिख रही है.

 

Advertisement
Advertisement