DUET PG Admit Card 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PHd) कोर्सेज़ के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2022) 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाले हैं. डीयूईटी 2022 पीजी, पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. एग्जाम की डेट और अन्य जरूरी जानकारियां एडमिट कार्ड पर ही उपलब्ध होंगी.
जो उम्मीदवार अपने DUET PG 2022 Admit Card का इंतजार कर रहे हैं, वे इसी सप्ताह तक अपने हॉल टिकट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं. DUET PG 2022 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/DuetExam पर इसे डाउनलोड करने का लिंक लाइव हो जाएगा. DUET PG 2022 हॉल टिकट में उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग और डेट की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
DUET PG Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/dutexam पर जाएं.
स्टेप 2: अब DUET PG 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
DUET PG 2022 परीक्षा 2 घंटे के लिए कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी. पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं और नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहती है. पोस्टग्रेजुएट एडमिशन के लिए 50 प्रतिशत सीटें यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी सीटें DUET के माध्यम से भरी जाएंगी. अन्य सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें