scorecardresearch
 

Top 10 Fashion Designing Colleges: फैशन डिजाइनिंग में बनाएं शानदार करियर, देश के इन टॉप 10 कॉलेज में लें एडमिशन

Career In Fashion Designing: 12वीं के बाद अगर आप फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप देश के टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. हाल ही में इंडिया टुडे मैगजीन और एमडीआरए ने सर्वे कर देश के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट तैयार की है. यहां जानिए देश के टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग कॉलेजों के बारे में.

Advertisement
X
Top 10 fashion Designing Colleges (Representational Image)
Top 10 fashion Designing Colleges (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्वे के आधार पर तैयार की गई लिस्ट
  • नई दिल्ली का ये कॉलेज टॉप पर

Survey, Top 10 Fashion Designing Colleges: देश के लगभग सभी राज्यों में 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान हो चुका है. 12वीं पास छात्र अब अपने करियर में आगे की पढ़ाई के लिए रिसर्च कर रहे हैं. कई छात्र इंजीनियरिंग की फील्ड में फ्यूचर प्लान कर रहे तो कई मेडिकल के लिए तैयारी कर रहे. 12वीं पास छात्रों के पास बहुत से करियर ऑप्शन हैं. इसमें से एक करियर ऑप्शन है फैशन डिजाइनिंग का. 12वीं पास छात्र फैशन डिजाइनिंग में शानदार करियर बना सकते हैं. किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए छात्र अच्छे से अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं. आज हम आपको देश के टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में इंडिया टुडे मैगजीन और एमडीआरए द्वारा एक सर्वे किया गया. जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम्स के उन कॉलेजों को शामिल किया गया जहां पढ़ाई अच्छी होती है. यहां हम आपको भारत के ऐसे टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग कॉलेजों के नाम बता रहे हैं जो अच्छी पढ़ाई के लिए जाने जाते हैं. इन कॉलेजों में सबसे टॉप पर है नई दिल्ली में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT). 

Top 10 Fashion Designing Colleges
रैंक 2022 कॉलेज शहर
1 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) नई दिल्ली
2 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) मुंबई
3 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) बेंगलुरु
4 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) चेन्नई
5 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) गांधीनगर
6 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) पटना
7 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) हैदराबाद
8 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) कोलकाता
9 पर्ल एकेडमी नई दिल्ली
10 सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे

इससे पहले हमने आपको देश के टॉप 10 डेंटल कॉलेजों के बारे में भी जानकारी दी थी. इन कॉलेजों में सबसे टॉप पर है नई दिल्ली में स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज.

Advertisement

12वीं के बाद डेंटल की पढ़ाई का है प्लान? ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज

कहां पढ़ाई करना चाहते हैं आप, हमें बताइए

 

बता दें, टॉप कॉलेज की लिस्ट को इंडिया टुडे और एमडीआरए के सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है. देशभर के संस्थानों को इनटेक क्वालिटी, गवर्नेंस, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई स्टैंडर्ड्स पर परखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement