GUJCET 2021 Registraion: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, GUJCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार 23 जून से शुरू हो गई है. प्रवेश परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में ऑफलाइन मोड में आयोजित होने की उम्मीद है. इंजीनियरिंग और फार्मेसी ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र GUJCET 2021 के बारे में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर प्राप्त कर सकते हैं.
GUJCET रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने की लास्ट डेट 30 जून, 2021 है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 300/- रुपये एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी. परीक्षा गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर द्वारा आयोजित की जाएगी.
GUJCET 2021 Registration: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब सभी जरूरी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
स्टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.
पिछले साल, GSEB ने GUJCET परीक्षा 24 अगस्त, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी. इस साल परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जानी है मगर अभी तक एग्जाम डेट की जानकारी जारी नहीं की गई है. इंफॉर्मेशन ब्रोशर जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्य सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें