scorecardresearch
 

ICAI CA Exam 2021: एग्‍जाम स्‍थगित होंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकता है फैसला

ICAI CA Exam 2021: ICAI ने शीर्ष अदालत को बताया कि Covid-19 मामलों की संख्या बीते हफ्तों से तुलनात्मक रूप से कम है. इस प्रकार यह उम्मीदवारों के सर्वोत्तम हित में होगा यदि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएं और रद्द या स्‍थगित न की जाएं.

Advertisement
X
ICAI CA 2021:
ICAI CA 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम की डेट जुलाई में निर्धारित हैं
  • सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला संभव है

ICAI CA Exam 2021: परीक्षा को स्‍थगित करने, ऑप्‍ट आउट विकल्‍प चुनने और एग्‍जाम सेंटर की गिनती बढ़ाने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका पर आज 29 जून को सुनवाई जारी है. सुनवाई को 28 जून से स्‍थगित किया गया था. ICAI ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि CA परीक्षा आयोजित करने के लिए यह सबसे अनुकूल समय है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में Covid-19 के मामलों में कमी आई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, ICAI ने शीर्ष अदालत को बताया कि Covid-19 मामलों की संख्या बीते हफ्तों से तुलनात्मक रूप से कम है. इस प्रकार यह उम्मीदवारों के सर्वोत्तम हित में होगा यदि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएं और रद्द या स्‍थगित न की जाएं. जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की तीन जजों की बेंच आज इस याचिका पर सुनवाई कर रही है.

छात्रों की ओर से वकील अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में छात्रों ने कहा है कि परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए, जिससे उन्हें ठीक से तैयारी करने का मौका मिले. याचिकाकर्ताओं ने यह भी मांग की कि भारत के प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र होना चाहिए और परीक्षाओं में एक सेशन में कम-से-कम छात्रों को बुलाया जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement