ICAI CA Intermediate, IPC Final May 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने CA इंटरमीडिएट और IPC फाइनल के मई सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अपने नाम, जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर का उपयोग करके नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अप्रैल है. उम्मीदवार लेट फीस के साथ 16 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
ICAI CA May 2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और एग्जामिनेशन सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब दांई ओर के टॉप कॉर्नर पर लॉगिन/रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और एक पॉप-अप स्क्रीन पर खुलेगा.
स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 6: अपनी पूरी जानकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर सेव कर लें.
एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन पूरा माना जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने नवंबर 2020 सेशन से ऑप्ट-आउट किया था और मई सेशन का चुनाव किया था, उन्हें भी नया रजिस्ट्रेशन करना होगा. ओल्ड और न्यू कोर्सेज़ के लिए CA Intermediate की परीक्षाएं 22 मई से और CA Final परीक्षाएं 21 मई से शुरू होंगी. अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें