ICAI CA May Exam Schedule 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ICAI CA Inter परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी और ICAI CA Final परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी किया है. वे सभी उम्मीदवार जो इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ICAI के अनुसार, ग्रुप I के लिए पुरानी स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा 22, 24, 27 और 29 मई को होगी और ग्रुप II की परीक्षाएं 31 मई, 2, 4 जून को होंगी. नई स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स की ग्रुप I की परीक्षा 22, 24, 27 और 29 मई को आयोजित होगी, जबकि ग्रुप II की परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2, 4 और 6 जून को किया जाएगा.
पुरानी स्कीम के तहत, फाइनल एग्जाम ग्रुप I के लिए 21, 23, 25 और 28 मई को और ग्रुप II के लिए 30 मई, 1, 3 और 5 जून को आयोजित की जाएगी. नई स्कीम के तहत फाइनल एग्जाम ग्रुप I परीक्षा 21, 23, 25, 28 मई को और ग्रुप II परीक्षा 30 मई, 1, 3, और 5 जून को आयोजित की जाएगी.
इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन विंडो 31 मार्च से 13 अप्रैल, 2021 तक ओपन रहेगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कोई भी अन्य जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
आधिकारिक शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें