ICSI CSEET 2021 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने शुक्रवार 23 अप्रैल को कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) की डेट्स जारी कर दी हैं. परीक्षा 08 मई, 2021 को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी. इसका अर्थ है कि परीक्षा ऑनलाइन ही होगी, मगर छात्र अपने घर से या अपनी सुविधा की जगह से ही अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर परीक्षा दे सकेंगे. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.
जारी नोटिस के अनुसार "CSEET 2021 एग्जाम टेस्ट सेंटर्स पर आयोजित करने के बजाय रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने घर से ही अपने स्वयं के लैपटॉप/ डेस्कटॉप के माध्यम से परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति होगी. उम्मीदवारों को स्मार्टफोन (मोबाइल)/ टैबलेट आदि के माध्यम से परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी."
CSEET Admit Card 2021 परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. रिमोट प्रॉक्टर्ड एग्जाम के दौरान कोई भी समस्या आने पर छात्र हेल्प डेस्क नंबर 9513850008 तथा 9513850025 पर मदद मांग सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 03 मई, 2021 से चालू हो जाएगा. कोई भी विसंगति होने पर, संस्थान को इसका नोटिस तुरंत CSEET@icsi.edu या सपोर्ट पोर्टल support.icsi.edu पर भेजा जा सकता है.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें