scorecardresearch
 

IIM Admission 2022: इतने महीनों में सीखें बिजनेस एनालिटिक्स, e-PG डिप्लोमा कोर्स शुरू, देखें शेड्यूल

IIM Ahmedabad e-PG Diploma course admission 2022: यह कोर्स 16 महीने कोर्स होगा, जिसके एडमिशन की प्रक्रिया दो राउंड्स में आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स पहले राउंड के लिए आईआईएम अहमदाबाद की आधिकारिक वेबसाइट iima.ac.in पर जाकर 30 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त से शुरू हो चुके हैं.

Advertisement
X
IIM Admission 2022
IIM Admission 2022

IIM Ahmedabad Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स (Advanced Business Analytics) में ई-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (e-PGD ABA course) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं.  यह कोर्स 16 महीने में पूरा होगा. जो स्टूडेंट्स आईआईएमए एडमिशन 2022 ई-पीजीडी एबीए कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iima.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आईआईएम अहमदाबाद ई-पीजीडी एबीए प्रोग्राम के लिए दो राउंड में एडमिशन आयोजित करता है.

Advertisement

राउंड 1 शेड्यूल 
एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए ई-पीजीडी एबीए राउंट 1 के ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. एलिजिबल स्टूडेंट्स 30 अक्टूबर, 2022 तक एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. पहले राउंड का एंट्रे्ंस एग्जाम 06 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा जबकि पर्सनल इंटरव्यू 12-13 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी परीक्षा से उचित समय पहले एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी. सेलेक्शन अनाउंसमेंट 21 नवंबर 2022 को किया जाएगा.

राउंड 2 शेड्यूल
आईआईएम  एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स ई-पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए राउंड-1 के बाद राउंड 2 शुरू किया जाएगा. संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के लिए अनुसार, राउंड 2 के ऑनलाइन आवेदन 07 नवंबर से शुरू होंगे और 15 जनवरी 2023 तक चलेंगे. राउंड 2 का एंट्रेंस एग्जाम  22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा जबकि पर्सनल इंटरव्यू 4-5 फरवरी 2023 को होंगे. सेलेक्शन रिजल्ट 20 फरवरी 2023 को जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
IIM Ahmedabad e-PGD ABA course 2022 में एडमिशन के लिए छात्रों को मात्रात्मक और विश्लेषणात्मक (quantitative and analytical) अच्छे स्किल्स के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके अलावा, GMAT, GRE, CAT, GATE या ई-पीजी डिप्लोमा एंट्रेंस -एप्टीट्यूड टेस्ट में जरूरी मार्क्स लाने जरूरी हैं. बिजनेस एनालिटिक्स में दो वर्ष काम कर चुके उम्मीदवारों को वरियता दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iima.ac.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, प्रोग्राम ड्रॉपडाउन मेन्यू में e-PGD ABA course टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां रजिस्ट्रेशन और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 5: जनरल क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 7: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 8: फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 9: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

 

Advertisement
Advertisement