Indian Institute of Mass Communication Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) के माध्यम से होंगे. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए IIMC पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IIMC एडमिशन नोटिस के अनुसार, अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, विज्ञापन और जनसंपर्क में पीजी डिप्लोमा, रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और आईआईएमसी में डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा NTA के द्वारा ही आयोजित की जाएगी. विभिन्न कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एक काउंसलिंग राउंड का आयोजन भी किया जाएगा. इसकी डिटेल्स IIMC प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध होगी जो जल्द ही जारी किया जाएगा.
बता दें कि ओडिया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़ के लिए प्रवेश परीक्षा अलग-अलग आयोजित की जाएगी और इनके लिए आवेदन पत्र जल्द ही IIMC की वेबसाइट iimc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. अन्य कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET PG आवेदन फॉर्म भर दें.
CUET PG 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, लिंग, संपर्क नंबर सहित अन्य डिटेल्स भरें.
स्टेप 3: अब लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: अब अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
स्टेप 6: पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद फाइनल सब्मिट कर दें.
कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर अपने पास रख लें. बता दें कि CUET PG ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 18 जून है. एनटीए उम्मीदवारों को 20 जून से 22 जून तकआवेदन में सुधार करने की भी अनुमति देगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें