scorecardresearch
 

GATE Answer Key 2021: IIT बॉम्‍बे ने खोली आंसर की चैलेंज विंडो, ये है रिजल्‍ट की डेट

GATE Answer Key 2021: कुल 8.82 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जो कि पिछले साल के 8.59 लाख आवेदनों से अधिक है. इस साल से जोड़े गए नये विषय ह्यूमेनिटीज़ के लिए कुल 14,196 छात्रों ने आवेदन किया है.

Advertisement
X
GATE 2021 Answer Key
GATE 2021 Answer Key
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने की फीस 500 रुपये प्रति प्रश्‍न है
  • परीक्षा के रिजल्‍ट 22 मार्च 2021 को घोषित किए जाएंगे

GATE Answer Key 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो खोल दी है. वे सभी उम्मीदवार जो GATE 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक की मदद से आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. सभी आपत्तियों पर निर्णय के बाद GATE 2021 परीक्षा के रिजल्‍ट 22 मार्च 2021 को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

उम्मीदवार पिछले वर्षों की तरह अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके GOAPS पोर्टल पर आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने की फीस 500 रुपये प्रति प्रश्न है. उम्‍मीदवारों को अपनी आपत्ति के समर्थन में जरूरी विवरण और प्रमाण भी प्रस्‍तुक करने होंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में इसके संबंध में पूरी डिटेल्‍स दी गई हैं.

GATE 2021 का आयोजन 7, 13 और 14 फरवरी को किया गया था. कुल 8.82 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जो कि पिछले साल के 8.59 लाख आवेदनों से अधिक है. इस साल से जोड़े गए नये विषय ह्यूमेनिटीज़ के लिए कुल 14,196 छात्रों ने आवेदन किया है. उम्‍मीदवार जल्‍द आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज करें. डायरेक्‍ट नीचे नीचे मौजूद है.

आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement