scorecardresearch
 

IIT JAM 2022 Admission: jam.iitr.ac.in पर एडमिशन फॉर्म जारी, ऐसे करें अप्‍लाई

IIT JAM 2022 Admission: JAM 2022 के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए लगभग एक महीने का समय है.

Advertisement
X
IIT JAM 2022:
IIT JAM 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम रिजल्‍ट 17 मार्च को घोषित किए गए हैं
  • 11 मई तक भर सकते हैं एडमिशन के फॉर्म

IIT JAM 2022 Admission: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, ज्‍वाइंट एडमिशन टेस्‍ट फॉर मास्‍टर्स, IIT JAM 2022 के लिए एडमिशन फॉर्म 09 अप्रैल, 2022 को जारी कर दिए गए हैं. IIT रुड़की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इच्‍छुक छात्र JAM 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 मई, 2022 तक भर सकते हैं.

Advertisement

JAM 2022 के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए लगभग एक महीने का समय है. ऐसे में, आखिरी समय में होने वाली की समस्याओं से बचने के लिए, उन्हें समय रहते अपना फॉर्म भर देना चाहिए.

उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि एडमिशन फॉर्म जमा होने के बाद एडमिशन राउंड शुरू हो जाएगा. ये राउंड 01 जून से 11 जुलाई, 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. JAM 2022 एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इस बारे में यहां स्‍टेप-बाई-स्‍टेप जानकारी दी गई है.

IIT JAM 2022: कैसे भरें एडमिशन फॉर्म
स्‍टेप 1: संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दि‍ख रहे 'एडमिशन फॉर्म' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: एडमिशन फॉर्म स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें डिटेल्‍स भरें.
स्‍टेप 5: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट कर क्लिक करें.
स्‍टेप 6: भरे हुए एडमिशन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.

Advertisement

IIT JAM 2022 एडमिशन फॉर्म लास्‍ट डेट से पहले जरूर भर दें. 17 मार्च, 2022 को घोषित JAM 2022 रिजल्‍ट के आधार पर, उम्मीदवार अब प्रवेश प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं. फॉर्म भरते समय उम्‍मीदवारों को अपने जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स भी अपलोड करने जरूरी होंगे. इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज करने से पहले पूरा एडमिशन प्रोसीजर जरूर पढ़ लें. 

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement