scorecardresearch
 

JEE Advanced 2022 Date: IIT बॉम्‍बे ने जारी की नई एग्‍जाम डेट, देखें रिवाइज्‍ड शेड्यूल

IIT JEE Advanced 2022 Revised Date: जेईई एडवांस 2022 पहले 03 जुलाई को आयोजित की जानी थी. इसे JEE Mains 2022 अप्रैल और मई परीक्षा को जून और जुलाई में स्थगित करने के बाद संशोधित किया गया है. IIT-JEE प्रवेश परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
JEE Advanced 2022 Date:
JEE Advanced 2022 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IIT बॉम्‍बे आयोजित करेगा परीक्षा
  • पहले 03 जुलाई को होनी थी परीक्षा

IIT JEE Advanced 2022 Revised Date: ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम, JEE Advanced 2022 परीक्षा की नई डेट की घोषणा कर दी गई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, IIT Mumbai अब 28 अगस्त, 2022 को देश भर में JEE Advanced 2022 परीक्षा का आयोजन करेगा. कुल 209 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षण या CBT मोड में एग्‍जाम आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि जेईई एडवांस 2022 पहले 03 जुलाई को आयोजित की जानी थी. इसे JEE Mains 2022 अप्रैल और मई परीक्षा को जून और जुलाई में स्थगित करने के बाद संशोधित किया गया है. IIT-JEE प्रवेश परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया है. संशोधित शेड्यूल के अनुसार, रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया अब 07 अगस्त, 2022 से शुरू होगी. परीक्षा के रिजल्‍ट 07 अगस्त, 2022 को या उससे पहले घोषित किए जा सकते हैं.

रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की डेट  07 अगस्त, 2022
फॉर्म भरने की लास्‍ट डेट  11 अगस्त 2022
शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट  12 अगस्त 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड डेट  23 अगस्त 2022
परीक्षा की डेट  28 अगस्त, 2022
प्रोविजनल आंसर की  01 सितंबर, 2022
फाइनल आंसर की  11 सितंबर, 2022
रिजल्ट जारी होने की डेट  11 सितंबर, 2022


रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, JoSAA परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न IIT में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. जेईई एडवांस के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद विभिन्न NIT में JEE Main क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी.

Advertisement

आधिकारिक शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement