IIT JEE Advanced 2024 Schedule Out: जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम 26 मई को आयोजित किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 2024 की परीक्षा (IIT JEE Advanced 2024) का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे और 30 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक चलेंगे. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को फीस जमा करने के लिए 6 मई 2024 तक समय दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
JEE Advanced 2024 Exam Date
आईआईटी मद्रास द्वारा जारी शेड्यूल (JEE Advanced 2024 schedule) के अनुसार, परीक्षा 26 मई 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
JEE Advanced 2024 Admit Card
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा 10 दिन पहले यानी 17 मई को जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक 26 मई तक एक्टिव रहेगा.
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 09 जून 2024 को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले उम्मीदवारों की रिस्पोंस शीट 31 मई, 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और प्रोविनजल आंसर-की 2 जून, 2024 को जारी की जाएगी. ऑब्जेक्शन विंडो 3 जून, 2024 को बंद हो जाएगी. प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने का बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
जेईई एडवांस्ड 2024 का शेड्यूल का डायरेक्ट लिंक-
AAT और JoSAA एग्जाम शेड्यूल
बता दें कि आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू होंगे और 10 जून 2024 तक चलेंगे. एएटी परीक्षा 12 जून को एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और रिजल्ट 15 जून 2024 को जारी किया जाएगा. वहीं संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2024 प्रक्रिया संभवतः 10 जून 2024 को शुरू होगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.