Engineering Scholarships 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 क्लियर कर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के खुशखबरी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) बीटेक या बीएस प्रोग्राम 2023-24 एकडेमिक ईयर में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है. योग्य उम्मीदवारों को चार साल के दौरान लगभग 12 लाख रुपये की स्कॉलरशिर दी जाएगी.
किसे मिलेगी स्कॉलरशिप?
आईआईटी कानपुर के मुताबिक, यह स्पेशल स्कॉलरशिप जेईई एडवांस्ड 2023 एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advanced 2023) में टॉप 100 ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्राप्त करने वाले 10 उम्मीदवारों को ऑफर की जाएगी. स्कॉलरशिप आईआईटी कानपुर में उनके प्रवास के दौरान ट्यूशन और रहने समेत सभी खर्चों को कवर करेगी. छात्रवृत्ति उन चुनिंदा छात्रों को प्रदान की जाएगी जो 2023-24 शैक्षणिक वर्ष में बीटेक/बीएस प्रोग्राम में एडमिशन लेंगे.
छात्रों को हर साल मिलेंगे तीन लाख रुपये
आईआईटी-कानपुर ने एक बयान में बताया कि प्रत्येक पात्र छात्र को 3 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति की पेशकश की जाएगी, जो अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के दौरान उनके खर्चों को कवर करेगी. चयनित छात्रों को यूजी प्रोग्राम के सभी 4 साल के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी, बशर्ते वे 8.0 का न्यूनतम संचयी प्रदर्शन सूचकांक (सीपीआई) बनाए रखें.
जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, औसतन, आईआईटीके में एक अंडरग्रेजुएट छात्र अपने चार साल के बीटेक/बीएस प्रोग्राम के दौरान लगभग 12 लाख रुपये खर्च करता है. संस्थान का दावा है कि ट्यूशन फीस, आवास, ट्रांसपोर्ट, किताबों से लेकर स्वास्थ्य बीमा तक छात्र की एजुकेशनल जर्नी के हर पहलू का इन छात्रवृत्तियों द्वारा ध्यान रखा जाएगा.
बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी कानपुर की रैंकिंग चौथी है. जबकि ओवरऑल कैटेगरी में इसे पांचवे स्थान पर रखा गया है.