12वीं का रिजल्ट आने के बाद अगर आप साइंस से जुड़े कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप बेंगलुरु का रुख करें.
जी हां, इंडिया टुडे की हालिया बेस्ट कॉलेज
सर्वे की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. इंडिया
टुडे की टॉप 10 साइंस कॉलेज में बेंगलुरु की
यूनिवर्सिटी का नाम सबसे ऊपर है.
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू
टॉप 10 साइंस कॉलेजों की सूची में बेंगलुरु की Christ University का डिपार्टमेंट ऑफ साइंस अव्वल है.
इस सूची में चेन्नई का लोयोला कॉलेज दूसरे
स्थान पर मुंबई का सेंट जेवियर्स कॉलेज तीसरे
स्थान पर है.
न्यूट्रिशन साइंस पढ़ाने वाले 10 टॉप इंस्टीट्यूट
दिल्ली का हंसराज कॉलेज, मिरांडा
हाउसहाउस, हिन्दू कॉलेज और रामजस कॉलेज
क्रमश: 4, 5, 6 और 7वें स्थान पर हैं.
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) दिल्ली
8वें स्थान पर है बेंगलुरु का The Oxford College Of Science.
9वें पायदान पर अहमदाबाद का सेंट जेवियर्स कॉलेज है और 10वें पायदान पर श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ने अपना स्थान बनाया है.